कोरोना वैक्सीन- देश ने रचा इतिहास, जानिये कहां लगी कितनी वैक्सीन, आंकड़े भी देखिये

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें, तो यूपी में सबसे ज्यादा 12.21 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 9.32 करोड़, पश्चिम बंगाल में 6.85 करोड़, गुजरात और मध्यप्रदेश चौथे तथा पांचवें नंबर पर है।

New Delhi, Oct 21 : देश ने कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता हासिल की है, सुदूर पहाड़ी इलाकों से लेकर समुद्र तटीय क्षेत्रों में जिस तरह से वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चला, वो काबिलेतारीफ है, इसी साल 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण के बाद अब तक 1 अरब से ज्यादा कोरोना टीके लोगों को लगाये जा चुके हैं, देश ने 280 दिनों में इस बड़ी सफलता को हासिल की है, शायद इसी का नतीजा है कि कई राज्यों में तो नये केसों की संख्या 100 से भी कम रह गई है, यही नहीं देश भर का आंकड़ा भी पिछले 5 दिनों से लगातार 15000 से कम बना हुआ है।

Advertisement

राज्यवार आंकड़े
अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें, तो यूपी में सबसे ज्यादा 12.21 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 9.32 करोड़, पश्चिम बंगाल में 6.85 करोड़, गुजरात और मध्यप्रदेश चौथे तथा पांचवें नंबर पर है, गुजरात में अब तक 6,76,68,189 तथा मध्य प्रदेश में 6,72,24,546 टीके लगे हैं, यही नहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सी दी जा चुकी है, यही नहीं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तो सभी वयस्कों को दोनों टीके लग चुके हैं।

Advertisement

खुशी जाहिर
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस आंकड़े को पार करने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से ये संभव हो पाया है, देश के 75 फीसदी वयस्कों में अब तक कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है, इसके अलावा 31 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है, साफ है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी संख्या में लोगों ने खुद को सुरक्षाचक्र के दायरे में ला दिया है, यही नहीं देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, पहले 10 करोड़ टीके लगने में देश को 85 दिनों का समय लगा था, जबकि फिर 20 करोड़ का आंकड़ा अगले 45 दिनों में ही हासिल हो गया, इसके बाद अगले 10 करोड़ टीके सिर्फ 29 दिनों में ही लग गये थे।

Advertisement

16 जनवरी से शुरुआत
टीके लगने की रफ्तार तथा कोरोना पर लगातार बढती ही गई, 30 से 40 करोड़ का आंकड़ा देश ने 24 दिनों में फिर, 50 करोड़ का नंबर 20 दिनों में ही हासिल कर लिया था, ये आंकड़ा देश ने 6 अगस्त को छुआ था,  corona उसके बाद सिर्फ 76 दिनों में यानी ढाई महीने में देश ने अगले 50 करोड़ टीकों के साथ 1 अरब के आंकड़े को पार कर लिया, देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, पहले राउंड में देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का फैसला लिया गया था, फिर 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना शुरु हुआ था।

1 मई से वयस्क के लिये
इस दायरे को आगे बढाते हुए 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को टीका लगा, इसके बाद 1 अप्रेल से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिये टीकाकरण की शुरुआत की गई, Corona Vaccine यही नहीं इस अभियान को और गति देते हुए सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण का फैसला लिया था, इस फैसले के सिर्फ 6 महीने बाद ही 1 अरब का आंकड़ा पार करना देश के लिये बड़ी उपलब्धि है।