पाकिस्तान से हार के बाद वायरल हुआ धोनी का वीडियो, 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, देखिये

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया विश्वकप में कभी भी पाक के खिलाफ नहीं हारी, 2016 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पाक को कोलकाता में 6 विकेट से हराया था।

New Delhi, Oct 26 : टी-20 विश्वकप में पाक के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय टीम के फैंस बेहद निराश हैं, खास कर जिस अंदाज में पाक को इस मैच में जीत मिली, उससे लोगों की नाराजगी भी बढ गई है, भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटर महेन्द्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, 5 साल पुराने इस वीडियो में माही ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि आज ना कल टीम इंडिया का पाक के खिलाफ विश्वकप में ना हारने का रिकॉर्ड जरुर टूटेगा।

Advertisement

वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर धोनी का ये वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं, माही 2016 टी-20 विश्वकप के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में कह रहे थे, अगर आपको इस पर गर्व है, कि हम विश्वकप में पाकिस्तान से 11-0 से आगे हैं, MS-Dhoni तो ये भी एक सच्चाई होगी, कि हम आज ना कल जरुर हारेंगे, चाहे आज हारे, 10 साल बाद हारे, 20 साल बाद हारे या 50 साल बाद हारे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि आप हमेशा जीतते रहेंगे।

Advertisement

29 साल बाद पाक की जीत
आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया विश्वकप में कभी भी पाक के खिलाफ नहीं हारी, 2016 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पाक को कोलकाता में 6 विकेट से हराया था, लेकिन रविवार को पाक ने 29 साल से चले आ रहे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, मैच के बाद धोनी कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों से मिलते दिखे, पाक के कई क्रिकेटर धोनी का काफी आदर करते हैं।

Advertisement

हर मोर्चे पर टीम फेल
पाक के खिलाफ हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम हर मोर्चे पर फेल रही है, विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे, वैसे नहीं कर पाये, dhoni virat उन्होने हर मोर्चे पर हमसे बेहतर प्रदर्शन किया, निश्चित तौर पर हमारी टीम आसी नहीं है, जो एक हार से खतरे की घंटी बजा दे, ये टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं।

क्या कहा बाबर ने
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया, पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है, उन्होने कहा कि हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया, शाहीन ने जिस तरह से शुरुआत की, उससे हमारा मनोबल बढा, बीच के ओवरों में स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली, डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया।

Tags :