विधानसभा चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव ने छोड़ा ‘मैदान’, जानिये क्या है नया ऐलान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि अगले साल शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है।

New Delhi, Nov 01 : यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी पारा उफान मारने लगा है, इसी कड़ी में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है, न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि वो 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपको बता दें कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ लोकसभा सीट से सांसद हैं, इस बातचीत के दौरान अखिलेश ने जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी बातें स्पष्ट कर दी।

Advertisement

रालोद के साथ गठबंधन
सपा प्रमुख ने ये भी कहा कि अगले साल शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है, akhilesh jayant अखिलेश यादव ने कहा कि रालोद के साथ सीट बंटवारे को अभी अंतिम रुप दिया जाना बाकी है, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

सीएम उम्मीदवार
अखिलेश यादव अभी आजमगढ से लोकसभा सांसद हैं, साथ ही वो सपा की ओर से यूपी चुनाव में सीएम पद के उम्मीदवार भी हैं, इससे पहले हरदोई में विजय रथ लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा दुखी किसान हैं।

Advertisement

बीजेपी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा किसानों की आय कम हुई है, महंगाई बढ रही है, बेरोजगारी बढी है, जिस तरह से सरकार चल रही है, सभी वर्ग अपमानित हो रहे हैं, उन्होने कहा बीजेपी के दो ही काम हैं, akhilesh-yadav एक समाजवादी पार्टी के सरकार के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना, उन्होने कहा बीजेपी लौह पुरुष सरदार पटेल को याद तो कर रही है, लेकिन अगर वास्तव में उनके बताये रास्ते पर चलना है, तो तीन कृषि बिल भाजपा ने जो पास किया हैं, उनको आज ही वापस ले लें, यही पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।