2 हार के बाद भी टीम इंडिया बन सकती है चैंपियन, ऐसे समझिये सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित

भारतीय टीम को अब बचे तीन मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है, टीम को सेमीफाइनल की उम्मीद बनाये रखने के लिये अगले तीन मैच जीतने होंगे।

New Delhi, Nov 01 : टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप में रविवार को लगातार दूसरी हार मिली, टूर्नामेंट के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, मैच में भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 110 रन ही बना सकी, जवाब में किवी टीम ने लक्ष्य को 14.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, ये न्यूजीलैंड की पहली जीत है, पहले मैच में इसे पाकिस्तान से हार मिली थी, हार के बाद भी टीम इंडिया अगले राउंड यानी नॉकआउट में पहुंच सकती है, ऐसे समझिये इसका पूरा गणित

Advertisement

तीन मुकाबले खेलने हैं
भारतीय टीम को अब बचे तीन मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है, टीम को सेमीफाइनल की उम्मीद बनाये रखने के लिये अगले तीन मैच जीतने होंगे, जीत ही टीम के लिये काफी नहीं होगी, virat5 अफगानिस्तान का रन रेट 3.097 है, ऐसे में टीम को कम से कम 2 मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी, इसके अलावा ये भी दुआ करनी होगी, कि न्यूजीलैंड टीम अपने बाकी बचे तीन में से कम से कम एक मुकाबला हारे भी।

Advertisement

अफगानिस्तान टीम कर सकती है उलटफेर
अफगानिस्तान की टीम अब तक खेले 3 में से 2 मैच में जीत हासिल की है, टीम ने नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया है, जबकि पाक से हार मिली है, टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था, उसका रन रेट न्यूजीलैंड से काफी बेहतर है, TEam India (1) ऐसे में भारतीय टीम को उसे बड़े अंतर से हराना होगा, साथ ही टीम को ये भी उम्मीद होगी, कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

Advertisement

अंतिम मुकाबला टीम इंडिया को खेलना है
सुपर-12 का अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को भारत और नामीबिया के बीच खेला जाना है, यानी अंतिम मैच में टीम के पास जरुरी रन रेट सही करने का मौका होगा, लेकिन ये तभी संभव है, जब न्यूजीलैंड की टीम एक मैच हारे, team india57 दूसरी ओर पाक की टीम 3 में 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, भारतीय टीम 2007 के बाद से टी-20 विश्वकप खिताब नहीं जीत सकी है।