अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया ‘दिवाली तोहफा’, नेताजी के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान

चाचा-भतीजे में यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही रार चली आ रही है, इस रात का अंत मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन हो सकता है।

New Delhi, Nov 03 : दिवाली पर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा दिया है, उन्होने कहा कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के दल से और सभी छोटे तथा क्षेत्रीय दलों से गठबंधन होगा, चाचा का पूरा सम्मान होगा, हम चाचा का ज्यादा से ज्यादा सम्मान करेंगे, बीजेपी सरकार में महंगाई से सब परेशान हैं, हर चीज में महंगाई है, किसान, नौजवान सब परेशान हैं, बीजेपी सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है, सीएम योगी सपा सरकार के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं।

Advertisement

चाचा-भतीजे में रार
चाचा-भतीजे में यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही रार चली आ रही है, इस रात का अंत मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन हो सकता है, बताया जा रहा है कि Shivpal akhilesh शिवपाल नेताजी के जन्मदिन को अंतिम उम्मीद के तौर पर देख रहे थे, जो इसी महीने 22 नवंबर को है, उससे पहले ही अखिलेश ने गठबंधन का ऐलान करके सारे कयासों को खत्म कर दिया है।

Advertisement

साथ चलने का ऐलान
पूर्व सीएम अखिलेश यादव कानपुर, तो उनके चाचा शिवपाल यादव मथुरा-वृंदावन से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर चुके हैं, लेकिन अभी दोनों अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, कार्यकर्ताओं के मन में भी सवाल उठ रहा था कि क्या चाचा-भतीजे की समानांतर चल रही गाड़ी क्या 22 नवंबर को एक ही प्लेटफॉर्म पर रुकेगी, लेकिन अखिलेश ने अब शिवपाल के साथ-साथ चलने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

शिवपाल की हनक
इससे पहले यूपी में एक ऐसा भी दौर था, जब समाजवादी पार्टी से लेकर सरकार तक में शिवपाल यादव की हनक दिखाई देती थी, 2017 विधानसभा चुनाव में अखिलेश से दूरियां बढ गई, इसके बाद उन्होने अपने नये दल का गठन कर लिया, हालांकि उनके करीबी रहे तमाम नेता सपा में या तो हाशिये पर चले गये, या शिवपाल की पार्टी में शामिल हो गये। माना जा रहा था कि शिवपाल खुद भी सपा से जुड़ना चाहते हैं, दूसरे छोटे दलों को भी शामिल करना चाहते थे, शिवपाल अपनी यात्रा के दौरान सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं, इसके लेकर अपनी यात्रा के दौरान बयान भी देते रहे हैं, चर्चा ये भी है कि प्रसपा को कितनी हैसियत दी जाए, इस पर मंथन शुरु हो चुका है, पूर्व सीएम और यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की भी तैयारी है, जिसमें शिवपाल यादव के भी पहुंचने की चर्चा है।