मलाइका से अलग होना बहुत जरुरी हो गया था, बेटे का नाम लेकर अरबाज खान ने कही थी ऐसी बात

पिंकविला से बात करते हुए अरबाज खान ने कहा मेरे बेटे अरहान खान के लिये ये सख्त कदम था, मुझे लगता है कि मुश्किल समय को ठीक करने के लिये मेरा मलाइका से अलग होना बहुत जरुरी हो गया था।

New Delhi, Nov 03 : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी 1998 में हुई थी, फिर साल 2017 में दोनों अलग हो गये, अरबाज-मलाइका के तलाक की खबर सुनकर दोनों के फैंस हैरान रह गये थे, क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई चर्चा नहीं थी, अरबाज से एक इंटरव्यू में तलाक के कारण के बारे में पूछा गया था, तो उन्होने साफ कहा था कि एक समय ऐसा आ गया था कि उन्हें लगने लगा कि अब अलग होना जरुरी हो गया है।

Advertisement

बेटे के लिये फैसला
पिंकविला से बात करते हुए अरबाज खान ने कहा मेरे बेटे अरहान खान के लिये ये सख्त कदम था, मुझे लगता है कि मुश्किल समय को ठीक करने के लिये मेरा मलाइका से अलग होना बहुत जरुरी हो गया था, मैं हमेशा अपने बेटे के लिये तैयार हूं, मलाइका के पास मेरे बेटे की कस्टडी है, मैंने अपने बेटे की कस्टडी के लिये कभी लड़ाई नहीं लड़ी, क्योंकि मेरा मानना है कि बेटे का पालन-पोषण एक मां ही अच्छे से कर सकती है, मैं अपने बेटे की समझदारी पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर रहा हूं।

Advertisement

बेटे की कस्टडी नहीं चाहते थे अरबाज
अरबाज खान से अगला सवाल पूछा गया, क्या आपको बेटे को इस बारे में बताना मुश्किल था, अरबाज कहते हैं, मेरा बेटा उस समय 12 साल का था, उसे इस बारे में पूरी समझ थी, उसे पता था कि ये सब क्या हो रहा है, उसके लिये ये सब हैरान करने वाला बिल्कुल नहीं था, कहते हैं कि बच्चों को पहले ही सब पता चल जाता है, तो बस ऐसा ही था।

Advertisement

दबंग को लेकर सवाल
एक अन्य इंटरव्यू में जब मलाइका और अरबाज से दबंग को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होने कहा था मैंने सब चीजें मलाइका के हाथ में दे रखी थी, यहां तक कि वो फिल्म के चेक भी खुद काटकर दिया करती थी, malaika gym81 (1) अब जहां तक सवाल सलमान खान के साथ आइटम सांग करने का है, तो मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा, कि सलमान को मैंने बस बोला था, और वो इसके लिये तैयार हो गये थे, मलाइका ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि मुझे सलमान खान पहली बार देख रहे थे, उन्होने मुझे स्क्रीन पर तो डांस करते हुए देखा ही था, भले ही मैं उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही थी।