समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर किया मुकदमा, मांगा 1.25 करोड़ रुपये हर्जाना

समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने कहा कि एनसीपी नेता तथा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं।

New Delhi, Nov 07 : मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका गया है, ये दावा समीर के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने किया है, उन्होने इसके लिये बाम्बे हाईकोर्ट में केस दाखिल किया है, साथ ही 1.25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

Advertisement

मानहानि का दावा
समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने कहा कि एनसीपी नेता तथा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं, उनके धर्म पर लगातार सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वो लोग हिंदू नहीं हैं, साथ ही उनकी बेटी यास्मीन जो पेशे से वकील हैं, उनके करियर को बर्बाद करने पर तुले हैं, नवाब मलिक बर रोज वानखेड़े परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं।

Advertisement

रोका जाए
समीर के पिता की ओर से दायर किये गये मानहानि केस में कोर्ट से मांग की गई है कि नवाब मलिक, उनकी पार्टी के लोग या किसी भी अन्य व्यक्ति को उनके या उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी बोलने या लिखने से रोका जाए, Sameer Wankhede साथ ही उन्होने कहा कि नवाब मलिक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनके और उनके परिवार के लोगों की छवि को खराब किया है, इसके अलावा उन्होने कोट से उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ दिये गये बयान को सभी जगह से हटाने की मांग की है।

Advertisement

हर्जाने की मांग
ध्यानदेव वानखेड़े ने इसके अलावा मानहानि केस में 1.25 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की है, साथ ही उन्होने कहा कि ये पूरा मामला इसी साल जनवरी में नवाब मलिक के दामाद की गिरफ्तारी के बाद शुरु हुआ, sameer_wankhede कोर्ट में छुट्टी होने के बावजूद ध्यानदेव वानखेड़े ने मानहानि की अर्जी दायर की, इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।