फडण्वीस ने खोलकर रख दिया नवाब मलिक का ‘काला चिट्ठा’, अंडरवर्ल्ड से रिश्ते

फडण्वीस ने मंगलवार को शाहब अली खान, मोहम्मद सलीम पटेल समेत कई नामों का जिक्र किया, उन्होने कहा कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ लेना-देना है।

New Delhi, Nov 09 : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने प्रदेश सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने के आरोप लगाये हैं, फडण्वीस ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुंबई बम धमाकों के आरोपियों का जिक्र किया है, उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि नवाब मलिक ने धमाके के आरोपियों से जमीन खरीदी थी, कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम ने कहा था कि वो एनसीपी नेता से जुड़े कई सबूतों का खुलासा करेंगे, बीजेपी नेता ने कहा कि दावे से जुड़े दस्तावेज वो सही अधिकारियों तथा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सौंप देंगे।

Advertisement

कई नामों का जिक्र
फडण्वीस ने मंगलवार को शाहब अली खान, मोहम्मद सलीम पटेल समेत कई नामों का जिक्र किया, उन्होने कहा कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ लेना-देना है, जो 1993 मुंबई धमाकों के आरोपी ठहराये गये थे, उन्होने दोषियों से बाजार से कम भाव में जमीनें खरीदी, उन्होने सवाल किया, क्या ये डील टाडा के तहत अहम जमीन को जब्त होने से बचाने के लिये किया था, बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसी 4 जमीनें है, जिनके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं।

Advertisement

लेखा-जोखा पेश
देवेन्द्र फडण्वीस ने इस दौरान जमीन खरीदी का लेखा-जोखा पेश किया, उन्होने कहा कि कुल 3 एकड़ जमीन 30 लाख रुपये में खरीदी गई, पेमेंट सिर्फ 20 लाख रुपये हुई, उनके पैसे सलीम पटेल के अकाउंट में गये थे, कहा जा रहा है कि पटेल दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का करीबी था, दाउद के भागने के बाद हसीना पारकर ही थी, जिसके पास संपत्ति जमा होती थी, ये काम पटेल करता था।

Advertisement

नवाब मलिक ने खरीदी जमीन
पूर्व सीएम ने जानकारी दी, कि जमीन की खरीदी हुई है, जिसे गोवा वाला कंपाउंड कहा जाता है, उन्होने बताया कि ये जगह कुर्ला के एलबीएस रोड पर स्थित है, जिसका सौदा सॉलिडस नाम की कंपनी से हुआ, उन्होने कहा कि इस डील में पावर ऑफ अटर्नी सलीम पटेल है, Devendra Fadanvis फडण्वीस ने कहा कि इस कंपनी में पहले नवाब मलिक भी शामिल थे, अभी भी इसमें उनके परिवार के सदस्य हैं। जमीन का बाजार भाव 2053 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है, जबकि सौदा 30 लाख रुपये में हुआ, उसमें से भी भुगतान 20 लाख रुपये का हुआ, उन्होने कहा कि जो आरोपी है, उन सबके ऊपर टाडा का कानून लगा था, ऐसे आरोपियों की जमीन जब्त होनी चाहिये थी, जबकि नवाब मलिक ने वो जमीन खरीदी थी।