बीजेपी सांसद के घर पर हमला, महिला नेता अस्पताल में भर्ती, 3 राउंड फायरिंग

पुलिस के मुताबिक सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई, यहां हमलावरों ने उनके घर पर तीन राउंड फायर किये।

New Delhi, Nov 10 : बीजेपी की भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर से बदमाशों ने हमला किया है, हमलावरों ने सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर 3 राउंड फायर किये हैं, हमले की इस घटना के बाद सांसद रंजीता कोली की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमलावरों ने सांसद के घर के बाहर उनकी तस्वीर चिपकाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया, इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है, हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं, हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Advertisement

बीती रात की घटना
पुलिस के मुताबिक सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई, यहां हमलावरों ने उनके घर पर तीन राउंड फायर किये, harsh firing इसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी तस्वीर लगाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया, इस तस्वीर के साथ ही हमलावरों ने सांसद को जान से मार देने की धमकी का खत भी चस्पा कर दिया, हमले की घटना के कारण रंजीता कोली की तबीयत खराब हो गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

अभद्र भाषा के साथ दी गई धमकी
रंजीता कोली के घर पर चिपकाये गये धमकी वाले पत्र में हमलावरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, कि ये सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार गोली अंदर होगी, हमलावरों ने सांसद को साफ चेतावनी दी है, कि बचने के लिये जितना जोर लगाना है, firing लगा लें, कोई बचाने नहीं आएगा, हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

पहली बार सांसद बनी है रंजीता कोली
रंजीता कोली पहली बार भरतपुर की सांसद बनी है, उनका ताल्लुक भरतपुर के राजनीतिक परिवार से है, रंजीता के ससुर गंगाराम कोली 2 बार भरतपुर से सांसद रह चुके हैं हैं, रंजीता पर करीब 5 महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, तब सांसद अस्पतालों का निरीक्षण करके लौट रही थी, इस दौरान उन पर हमला किया गया था, मंगलवार को भी भरतपुर से जनसुनवाई कर अपने घर बयाना वापस लौटी थी। BJP पुलिस ने मौके का मुआयना कर वहां से कारतूसों के खाली खोल जब्त किये हैं, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, सांसद पर 6 महीने में दो बार हुए हमले से पुलिस की कार्यप्रणाणी पर भी सवाल ख़ड़े हो रहे हैं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।