IPL नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब उसी खिलाड़ी ने टीम को विश्वकप फाइनल में पहुंचाया

मैथ्यू वेड को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन वेड ने सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलकर खुद को साबित किया।

New Delhi, Nov 11 : मैथ्यू वेड ने टी-20 करियर की बेस्ट पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा दिया है, टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में कंगारु टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, मैच में पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाये, जवाब में कंगारु टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया, वेड ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाये, टीम को अंतिम दो ओवर 22 रन बनाने थे, फाइनल में टीम 14 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी, किवी टीम पहली बार खिताबी दौर में पहुंची है।

Advertisement

आईपीएल में नहीं मिला था खरीददार
मैथ्यू वेड को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन वेड ने सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलकर खुद को साबित किया, उन्होने 17 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के जड़े, यानी उन्होने 41 में से 32 रन बाउंड्री से बनाये, 19वें ओवर की अंतिम तीन गेंद पर वेड ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के ओवर में 3 छक्के जड़े, अफरीदी ने इस ओवर में 22 रन रन दिये और कंगारु टीम जीत गई।

Advertisement

वेड टी-20 में लगा चुके हैं शतक
33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के टी-20 करियर की बात करें, तो वो 154 मैचों में 26 के औसत से 2976 रन बना चुके हैं, इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक और 19 अर्धशतक लगाया है, नाबाद 130 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है, स्ट्राइक रेट 136 का है, टी-20 इंटरनेशनल की बात करें, तो वेड ने 41 पारियों में 20 के औसत से 688 रन बनाये हैं, 3 अर्धशतक जड़ा है, स्ट्राइक रेट 124 का है, मौजूदा टी-20 विश्वकप में दुबई में 12 में से 11 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

Advertisement

खिताब जीतने का मौका
ये टी-20 विश्वकप का 7वां सीजन है, लेकिन अब तक कंगारु टीम एक बार भी टी-20 विश्वकप खिताब नहीं जीत सकी है, टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, 2010 में टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड से हार मिली थी, ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा 5 बार वनडे विश्वकप का खिताब जीत चुकी है, ऐसे में टीम की नजर पहले टी-20 विश्वकप खिताब पर होगी, वेस्टइंडीज ने सबसे पहले दो बार टाइटल पर कब्जा किया है, इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड 1-1 बार खिताब जीत चुकी है, ऐसे में इस बार टी-20 विश्वकप में हमें नया चैंपियन देखने को मिलेगा, किवी कप्तान केन विलियमसन भी इतिहास रचने उतरेंगे, उनकी कप्तानी में टीम ने इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का खिताब जीता था, टीम ने भारत को मात दी थी, अब टीम पहले टी-20 विश्वकप खिताब के नजदीक है, किवी टीम अब तक वनडे विश्वकप का खिताब भी नहीं जीत सकी है, 2019 के फाइनल में उसे इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट नियम से हराया था।