लालू की बेटी ने रविकिशन पर कसा तंज, बैकुंठ पहुंचाने का हम भी कुव्वत रखते हैं बाबू

12 सेकेंड के इस वीडियो में रविकिशन मंच पर बैठने के दौरान अचानक गिर पड़ते हैं, ये वीडियो किसी कार्यक्रम का है, जिसमें गोरखपुर सांसद को मंच पर केसरिया रंग की चादर ओढा कर सम्मानित किया जा रहा है।

New Delhi, Nov 27 : बिहार की राजनीति पर पैनी निगाह रखने वाली पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया के जरिये अलग-अलग मुद्दों पर टिप्पणी करती रहती है, इस बार उन्होने गोरखपुर से बीजेपी सांसद तथा भोजपुरी स्टार रवि किशन पर ट्वीट कर तंज कसा है, शनिवार को रोहिणी ने कहा, हम भी बैकुंठ धाम पहुंचाने की कुव्वत रखते हैं, हमें भी पद्मश्री अवार्ड मिलना चाहिये, रोहिणी ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर करते हुए ये बातें कही है।

Advertisement

क्या है वीडियो में
दरअसल 12 सेकेंड के इस वीडियो में रविकिशन मंच पर बैठने के दौरान अचानक गिर पड़ते हैं, ravi-kishan ये वीडियो किसी कार्यक्रम का है, जिसमें गोरखपुर सांसद को मंच पर केसरिया रंग की चादर ओढा कर सम्मानित किया जा रहा है, इसके बाद रवि किशन अपनी कुर्सी पर बैठने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नीचे गिर पड़ते हैं।

Advertisement

रोहिणी का ट्वीट
आपको बता दें कि अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य अकसर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार की आलोचना करती हैं, rohini acharya पिछले दिनों उनके और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के बीच ट्विटर वार हुआ था, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण चलाये थे।

Advertisement

कौन है रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी की दूसरे नंबर की बेटी है, rohini वो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस की पढाई की है, जब वो पढाई कर रही थी, तभी साल 2002 में उनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी।

Advertisement