योगी की सख्ती से बदली मेरठ के इस चोर बाजार की सूरत, पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ

पुलिस कार्रवाई के डर से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सोतीगंज का तीस साल का तिलिस्म टूट गया है, कुख्यात वाहन माफियाओं ने चोरी के वाहनों का धंधा करके अरबों की संपत्ति जुटाई थी।

New Delhi, Dec 20 : यूपी के मेरठ में चोरी के वाहन पार्ट्स के लिये कभी सोतीगंज बाजार जाना जाता था, इस मामले में पीएम मोदी ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई थी, जिसके बाद सोतीगंज की तस्वीर बदलनी शुरु हो गई, जी हां, कल तक चोरी के वाहन पार्ट्स के लिये ये बाजार जाता था, आज उसी बाजार में जूते, कपड़े और फ्रूट्स मिलते हैं, इतना ही नहीं पुलिस के खौफ से सोतीगंज के कबाड़ माफियाओं के हौसल पस्त हो गये हैं, अब खुद ही अपनी दुकानों पर नये धंधे के पोस्टर चिपका दिये हैं, पुलिस कार्रवाई से बचने के लिये उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

Advertisement

पुलिस का खौफ
पुलिस कार्रवाई के डर से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सोतीगंज का तीस साल का तिलिस्म टूट गया है, कुख्यात वाहन माफियाओं ने चोरी के वाहनों का धंधा करके अरबों की संपत्ति जुटाई थी, लेकिन अब योगी राज में पुलिस ने उस बाजार में चोर बाजारी का धंधा करने वालों पर नकेल कस रखा है, पिछले 5 महीनों में पुलिस ने 32 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम दिया है, इसके अलावा इनका 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है, वहीं वाहन चोरी तथा चोरी के पार्ट्स बेचने वाले 100 से ज्यादा आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री भी तैयार कर ली गई है, पुलिस ने बकायदा ऐसे दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया है, नोटिस का जवाब ना देने पर दुकान बंद करवा दी है।

Advertisement

सफेदपोश नेताओं का संरक्षण
योगी सरकार के सत्ता में आने से पहले सत्ताधारी सफेदपोश नेता इस चोर बाजार को संरक्षण देते थे, पिछले तीस सालों में अलग-अलग सरकारें आई, कई पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी आये, लेकिन इस धंधे को बंद कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाये, लेकिन योगी सरकार ने पिछले 5 महीनों में सोतीगंज की 30 साल पुरानी तस्वीर बदल दी है, वाहन माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन से अब पश्चिमी यूपी नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं में गिरावट आई है, अहम बात ये है कि पीएम मोदी ने इस पर संज्ञान लिया, सोतीगंज पर कार्रवाई के मामले में मंच से योगी सरकार की तारीफ कर डाली, जिसके बाद से सोतीगंज में चोरी के वाहन के पार्ट्स का धंधा करने वालों के हौसले पस्त हो गये हैं, और अब उन्होने इस गोरखधंधे को छोड़कर दूसरे कामकाज पर दिमाग लगाना शुरु कर दिया है।

Advertisement

कबाड़ के धंधे से किनारा
मेरठ के कुख्यात सोतीगंज बाजार में अब कपड़े, शू स्टोर तथा फल की दुकानें खुल गई है, दुकानों के बाहर रातों-रात नई धंधों के पोस्टर टांग दिये गये हैं, जिसके बाद अब ये पोस्टर वाली दुकानों की तस्वीरें वायरल हो रहे हैं, yogi 5 सोतीगंज के वाहन कबाड़ियों ने खुद पुलिस अधिकारी से मिलकर अपने शपथ पत्र सौंपे हैं, साथ ही कहा कि अब वो इस कबाड़ के धंधे से ही किनारा कर रहे हैं।

Tags :