पंजाब में ‘खेला’ की तैयारी में बीजेपी, कई पार्टियों में लगेगी सेंध, दिग्गज होंगे शामिल

दावा किया गया है कि पंजाब कैबिनेट के पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक, पंजाबी सिंगर और कई हस्तियां बीजेपी के संपर्क में हैं, रिपोर्ट के अनुसार करीब 15 से 20 लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

New Delhi, Dec 21 : पंजाब विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, अब खबर है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, कहा जा रहा है कि इनमें कई नेता पहले कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, हाल ही में प्रदेश के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, सीएम पद से हटाये जाने के बाद हाल ही में कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की घोषणा की है।

Advertisement

कई नेता बीजेपी के संपर्क में
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों से हवाले से दावा किया गया है कि पंजाब कैबिनेट के पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक, पंजाबी सिंगर और कई हस्तियां बीजेपी के संपर्क में हैं, रिपोर्ट के अनुसार करीब 15 से 20 लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, bjp flag जिसमें से कई लोगों के पहले भी कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल से संबंध रहे हैं, रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि 4 गायकों समेत ये सभी लोग इसी हफ्ते पंजाब बीजेपी में शामिल होंगे।

Advertisement

थोड़ा समय लगेगा
सूत्रों का दावा है कि कई लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा, 4-5 दिनों यानी एक सप्ताह के भीतर ही ज्वाइनिंग की संभावना है, रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि जिस नाराजगी का पंजाब ने सामना किया, bjp congress वो खत्म होना चाहिये, फिर चाहे वो आतंकवाद हो, या ड्रग्स हो, अच्छे लोगों को सत्ता में होना चाहिये, ताकि युवाओं को फायदा मिल सके, जो पढे-लिखे हैं, वो विदेश जा रहे हैं, वहीं बस रहे हैं।

Advertisement

सियासी समीकरण
2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया था, वहीं आप 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी, 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में शिअद को 15 तथा बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थी, BJP Flag प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू से तकरार के बाद कैप्टन ने पार्टी से दूरी बना ली है, वो नयी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में हैं, कहा जा रहा है कि इस बार सियासी समीकरण बदल सकता है।