यूपी चुनाव के लिये बीजेपी ने बदल ली है रणनीति, विधायकों के लिये बड़ी खबर

यूपी चुनाव में बीजेपी के करीब 100 मौजूदा विधायकों का पत्ता कट सकता है, बताया गया था कि इस बार करीब 100 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जा सकता है।

New Delhi, Jan 12 : यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद जारी सियासी उठा-पटक के बीच यूपी विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल ली है, सूत्रों की मानें, तो अमित शाह यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायकों का अंधाधुंध टिकट काटने के फैसले के खिलाफ हैं, माना जा रहा है कि अब मौजूदा विधायकों के टिकट पहले की तुलना में कम कटेंगे, कुछ विधायकों का सीट बदलकर उन्हें दूसरी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, बीजेपी के इस फैसले से उन विधायकों को राहत मिलेगी, जिनका पत्ता कटने वाला था।

Advertisement

100 विधायकों का पत्ता कट सकता था
इससे पहले खबर थी कि यूपी चुनाव में बीजेपी के करीब 100 मौजूदा विधायकों का पत्ता कट सकता है, बताया गया था कि इस बार करीब 100 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जा सकता है, क्योंकि बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ज्यादातर लोग इरस पक्ष में दिखे थे, bjp हालांकि उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिये सीएम योगी और राज्य के अन्य नेताओं के साथ पश्चिमी यूपी के लिये पहले दो चरणों के चुनाव के लिये अपनी सिफारिशों के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में हिस्सा लिया।

Advertisement

लखनऊ में मीटिंग
इससे पहले सोमवार को लखनऊ में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी, इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया गया था, बैठक के इनपुट के आधार पर सूत्रों ने बताया था कि मौजूदा विधायकों में से करीब 25 फीसदी चेहरे बदले जा सकते हैं, bjp flag लेकिन इसका फाइनल फैसला बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगी, जो उम्मीद है कि इसी सप्ताह होगी, इससे पहले दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि खुद अमित शाह इस रणनीति के खिलाफ हैं।

Advertisement

शाह ने बदली रणनीति
अमित शाह की बदली रणनीति के अनुसार अब मौजूदा विधायकों के टिकट कम कटेंगे, करीब एक दर्जन विधायकों का सीट बदला जा सकता है, माना जा रहा है कि बीजेपी की प्रदेश समिति की बैठक में ये बात सामने आई थी कि amit shah4 जिन सीटों पर मौजूदा विधायकों के खिलाफ हवा है, उनका पत्ता कट सकता है, लेकिन अब बीजेपी ने इसकी काट निकाल ली है, जहां-जहां विधायकों के खिलाफ नाराजगी है, वहां उम्मीदवार बदल दिया जाएगा।