पत्नी डेढ लाख तो खुद 30 हजार रुपये कमाते हैं, 5 साल में इतनी बढी राजनाथ के बेटे की संपत्ति

इलेक्शन कमीशन को दिये हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में पंकज सिंह ने बताया कि उनके पास करीब 40 हजार रुपये नकद राशि है, जबकि उनकी सलाना आय 3.71 लाख रुपये है।

New Delhi, Jan 20 : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा विधानसभा सीट से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं, बुधवार को उन्होने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है, हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 5 साल में पंकज सिंह की चल संपत्ति 1.60 करोड़ से बढकर 2.42 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं अचल संपत्ति भी 2017 में 1.45 करोड़ से बढकर 2.33 करोड़ रुपये हो गई है, 5 साल में पंकज सिंह की नकदी में सिर्फ 4600 रुपये की वृद्धि हुई है।

Advertisement

संपत्ति का ब्यौरा
इलेक्शन कमीशन को दिये हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में पंकज सिंह ने बताया कि उनके पास करीब 40 हजार रुपये नकद राशि है, जबकि उनकी सलाना आय 3.71 लाख रुपये है, उनकी पत्नी की सलाना आय 18.69 लाख रुपये है, उन्होने 2017 में चुनाव में दिये गये अपने संपत्ति के ब्योरे में बताया था कि उनके पास 35,400 रुपये नकद धनराशि है, हलफनामे में दिये गये ब्योरे के अनुसार पंकज के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, उनकी उम्र 43 साल है।

Advertisement

महेश शर्मा ने जमा किया नामांकन पत्र
कोरोना संक्रमित होने की वजह से पंकज सिंह खुद अपना पर्चा नहीं दाखिल कर सके, जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उनका फार्म जमा किया, पंकज सिंह ने अपने घर के मंदिर में बैठकर नामांकन पत्र भरा, वहां से महेश शर्मा और नोएडा बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता फार्म लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस जमा करने पहुंचे।

Advertisement

1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे
2017 में पंकज सिंह पहली बार नोएडा से चुनाव लड़े थे, ब्राह्मण तथा वैश्य वोटरों की वर्चस्व वाली इस सीट पर पंकज सिंह ने पिछली बार 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी, evm 1 उन्हें करीब 64 फीसदी वोट मिले थे, उन्होने सपा के सुनील चौधरी को हराया था।