यूपी के इस सीट पर बाप बनाम बेटी में ‘जंग’, बीजेपी ने चुनाव को बना दिया दिलचस्प

जब से बिधूना से निवर्तमान विधायक विनय शाक्य बीजेपी से नाता तोड़कर सपा में गये हैं, तब से ही उनकी बेटी लगातार हमलावर रही है, बेटी रिया शाक्य एक वीडियो में अपने चाचा तथा दादी पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आई थी।

New Delhi, Jan 22 : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी समीकरण रोजाना दिलचस्प होते जा रहे हैं, यूपी में ना सिर्फ पार्टियों के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, बल्कि बाप-बेटी भी एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, बीजेपी ने सुक्रवार को यूपी के लिये अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी की, इस लिस्ट में बीजेपी ने बिधूना विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विनय शाक्य के पाला बदलकर सपा में जाने के बाद उनकी बेटी रिया शाक्य को ही पिता के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया है, बीजेपी के इस दांव से बिधूना विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि अब यहां बीजेपी-सपा के बीच नहीं बल्कि बाप-बेटी में ही टक्कर होगी।

Advertisement

बीजेपी छोड़ सपा में गये
दरअसल जब से बिधूना से निवर्तमान विधायक विनय शाक्य बीजेपी से नाता तोड़कर सपा में गये हैं, तब से ही उनकी बेटी लगातार हमलावर रही है, बेटी रिया शाक्य एक वीडियो में अपने चाचा तथा दादी पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आई थी, उनका आरोप था कि उनके पिता अपनी मर्जी से सपा में नहीं गये हैं, बल्कि उनके चाचा ने जबरन उनसे पाला बदलवाया, अब जबकि बीजेपी ने रिया शाक्य को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, तो इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है। बीजेपी ने शुक्रवार शाम को यूपी चुनाव के लिये अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें 85 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, इसमें कांग्रेस की बागी अदिति सिंह को रायबरेली सदर, पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज, बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद और हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया गया है, इसके अलावा सपा छोड़कर बीजेपी में आये नितिन अग्रवाल को हरदोई से उतारा गया है, अब तक बीजेपी ने कुल 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Advertisement

चाचा पर भड़की रिया
योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही बीजेपी का दामन छोड़ सपा में शामिल होने वाले विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य का कहना है कि उनके पिता अपनी मर्जी से सपा में शामिल नहीं हुए हैं, रिया ने अपने चाचा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हुआ उसमें पिता की कोई मर्जी नहीं है, उनकी सेहत ठीक नहीं, मेरे चाचा स्वार्थी हैं, इसका फायदा उन्होने उठाया, पिता को बीजेपी से सपा में शामिल करा दिया, जबकि इस बार चुनाव लड़ने से पिता ने पहले ही मना कर दिया था।

Advertisement

पिता की सोचने की शक्ति कम
औरैया में मीडिया से बात करते हुए विनय शाक्य की बेटी रिया ने कहा कि मुझे भी मेरे पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा, मैं और मेरा भाई सिद्धार्थ की निष्ठा बीजेपी के साथ है, रिया शाक्य ने मंगलवार को कथित तौर पर अपने चाचा और दादी पर उनके पिता को ले जाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, रिया ने कहा मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं है, हम इलाके में बीजेपी के लिये काम कर रहे हैं, लेकिन मेरे चाचा पिता को लखनऊ ले गये, मैं सरकार से मेरे पिता के ठिकाने का पता लगाने में मदद मांगती हूं, उन्होने वीडियो में ये भी बताया कि उनके पिता को 1 मई 2018 को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, उनके पिता स्पष्ट रुप से बोल नहीं पाते हैं, ऑपरेशन के बाद उनकी सोचने की शक्ति भी कम हो गई है।