लाउडस्पीकर मुद्दे पर क्यों मुखर हैं राज ठाकरे? संजय राउत ने बताई वजह, नई दिशा में बहस शुरु

संजय राउत ने कहा कि आखिर पिछले पचास सालों में ये मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया, इस दौरान राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं की।

New Delhi, May 06 : शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर हमला बोला है, संजय राउत ने कहा कि आज हर जगह लाउडस्पीकर पर राजनीति हो रही है, मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के बारे में बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर उनके पुराने वीडियो क्लिप निकाले जा रहे हैं, ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि जब विलासराव देशमुख, पृथ्वी राज चव्हाण और देवेन्द्र फडण्वीस महाराष्ट्र के सीएम थे, तो ये मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया।

Advertisement

राज ठाकरे मुखर क्यों
संजय राउत ने ये भी कहा कि आखिर पिछले पचास सालों में ये मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया, इस दौरान राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं की, पहले इसे लेकर ना कोई बयान दिया गया और ना विवाद हुआ, लेकिन अब उनके लिये ये एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि अब उनके भाई उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। Raj-Thackeray आपको बता दें कि राज ठाकरे ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था, इसके बाद सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हुई अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश में ये मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

राज ठाकरे पर हमलावर है शिवसेना
शिवसेना ने राज ठाकरे द्वारा उठाये गये मुद्दे के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया गया है, शिवसेना ने ये भी कहा कि किसी को उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को हिंदुत्व का पाठ पढाने की जरुरत नहीं है, शिवसेना सांसद ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दल बीजेपी और मनसे का नाम लिये बिना कहा कि जनता उन लोगों का संज्ञान नहीं लेती, जो छद्म हिंदुत्ववाद के समर्थन से शिवसेना के खिलाफ साजिश रचते हैं।

Advertisement

ये बीजेपी की साजिश
इससे पहले शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने ये भी कहा कि त्रयम्बकेश्वर (नासिक), शिरडी (साईं बाबा मंदिर) तथा कई अन्य पवित्र स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं बजने के कारण सुबह की प्रार्थना भक्तों को नहीं सुनाई दी, आज हिंदुओं के लिये काला दिवस है, शिवसेना प्रवक्ता ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से संबंधित किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं हुआ है, यदि कोई कानून का उल्लंघन कर रहा है, तो सरकार उससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है, संजय राउत ने कहा कि ये हिंदुओं के बीच टकराव पैदा करने की साजिश है, ये बीजेपी की साजिश है, लाउडस्पीकर को लेकर स्थिति कभी ऐसी नहीं हुई है कि मुंबई या महाराष्ट्र में आंदोलन की जरुरत हो, सभी मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत ले रखी है।

राज ने ट्वीट किया था बाला साहेब का वीडियो
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो कह रहे थे कि सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक लगाई जाएगी, मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरे जाएंगे, इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि हम आज भी शिवसेना संस्थापक के सिद्धांतों पर ही चलते हैं, ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार कानून के तहत चल रही है, ये किसी भी चेतावनी से गिरने वाली नहीं है।