खतरे में युजवेन्द्र चहल का पर्पल कैप, इस गेंदबाज ने कर दिया उलटफेर

श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 5 विकेट हासिल किये, हसरंगा आरसीबी के जीत के हीरो रहे।

New Delhi, May 09 : आईपीएल 15 में एक तरफ प्लेऑफ की रेस तेज हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर पर्पल कैप जीतने के लिये भी रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है, सीजन-15 में युजवेन्द्र चहल सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन अब कई गेंदबाज उन्हें टक्कर दे रहे हैं, चहल को टक्कर देने के लिये अब और स्पिनर इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, ये खिलाड़ी चहल से भी आगे निकल सकता है।

Advertisement

युजी को इस गेंदबाज से खतरा
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 5 विकेट हासिल किये, हसरंगा आरसीबी के जीत के हीरो रहे, इस प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं, वो चहल से सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं, ऐसे में चहल के पास पर्पल कैप को रखना अब मुश्किल होने वाला है।

Advertisement

इस सीजन प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, ये फैसला टीम के लिये सही साबित हो रहा है, उन्होने इस सीजन में 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किये हैं, हसरंगा ने इस सीजन में सिर्फ 7.85 की इकोनॉमी से रन दिये हैं, वानिंदु हसरंगा पिछले सीजन भी आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था, जिसमें वो सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके।

Advertisement

पर्पल कैप रेस
युजवेन्द्र चहल- 11 मैच- 22 विकेट
वानिंदु हसरंगा- 12 मैच- 21 विकेट
कागिसो रबाडा- 10 मैच- 18 विकेट
कुलदीप यादव- 11 मैच- 18 विकेट
टी नटराजन- 9 मैच- 17 विकेट