राहुल द्रविड़ को लेकर बीजेपी का बड़ा प्लान, एक तीर से कई निशाने, नई चर्चा शुरु

बीजेपी के इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे, धर्मशाला के विधायक विशाल नहेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ शामिल होंगे।

New Delhi, May 10 : हिमाचल प्रदेश में इसी साल आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है, इसे लेकर धर्मशाला में 12 से 15 मई तक बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा हिमाचल प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे, इसके अलावा इस कार्यकर्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद कयास लगाये जाने लगे हैं कि इसके जरिये बीजेपी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने की प्लानिंग कर रही है।

Advertisement

नड्डा होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे, धर्मशाला से विधायक विशाल नहेरिया ने कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन मंत्री और केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

Advertisement

द्रविड़ को लेकर बीजेपी का प्लान
बीजेपी के इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे, rahul dravid 1 धर्मशाला के विधायक विशाल नहेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ शामिल होंगे, उनकी सफलता को लेकर युवाओं में एक संदेश दिया जाएग कि राजनीति ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी हम आगे बढ सकते हैं।

Advertisement

क्या बीजेपी में शामिल होंगे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को अपने कार्यक्रम में शामिल कर बीजेपी सीधे तौर पर हिमाचल तथा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करना चाहती है, हालांकि इसके साथ ही ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या द्रविड़ बीजेपी ज्वाइन करेंगे, आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिये इस साल के आखिर में चुनाव होंगे, जबकि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिये अगले साल चुनाव होने वाले हैं।