शुभमन गिल ने कर दिया उलटफेर, ऑरेंज कैप रेस में सबसे आगे बटलर

शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ एक छोर संभाले रखा, उन्होने 49 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले।

New Delhi, May 11 : गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है, गुजरात ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया, इस जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बड़ा रोल रहा, जिन्होने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उनकी इस पारी के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, अपनी इस पारी की बदौलत गिल अब ऑरेंज कैप रेस में शामिल हो चुके हैं।

Advertisement

ऑरेंज कैप रेस में एंट्री
शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ एक छोर संभाले रखा, उन्होने 49 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले, शुभमन के अब आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 384 रन हो चुके हैं, वो ऑरेंज कैप रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं।

Advertisement

नंबर एक पर बटलर
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर हैं, jos butlar उन्होने 11 मैचों में 618 रन ठोक दिये हैं, जिसमें 3 शतक शामिल है, उनके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं।

Advertisement

IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन
जोस बटलर- 11 मैच- 11 पारी- 618 रन
केएल राहुल – 12 मैच- 12 पारी – 459 रन
फाफ डुप्लेसी- 12 मैच—12 पारी – 389 रन
शुभमन गिल- 12 मैच- 12 पारी- 384 रन
शिखर धवन- 11 मैच- 11 पारी- 381 रन