कुछ राजनेताओं और अधिकारियों की बढ सकती है मुश्किलें, पूजा सिंघल ने ED को बताये कुछ नाम

पूजा सिंघल ने स्वीकार किया है कि जिले में डीएमओ की पोस्टिंग में भी पैसों के लेन-देन का बड़ा खेल चलता था, वहीं कोलकाता के जिस अग्रवाल फैमिली का नाम सामने आया है।

New Delhi, May 12 : आईएएस पूज सिंघल मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, दरअसल एक लीडिंग वेबसाइट ने सूत्रों के मुताबिक दावा किया है कि पूजा ने ईडी के सामने कई बड़े खुलासे किये हैं, अब पूजा सिंघल के खुलासे और कबूलनामे के बाद झारखंड के कई अधिकारी और कुछ राजनेताओं की मुश्किलें बढ सकती है, पूजा ने अवैध माइनिंग में कुछ अधिकारियों और एक बड़े राजनेता से संरक्षण मिलने की बात कबूली है।

Advertisement

लेन-देन का खेल
सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल ने स्वीकार किया है कि जिले में डीएमओ की पोस्टिंग में भी पैसों के लेन-देन का बड़ा खेल चलता था, वहीं कोलकाता के जिस अग्रवाल फैमिली का नाम सामने आया है, Pooja2 उसे लेकर पूजा ने स्वीकार किया है कि अवैध खनन का पैसा अग्रवाल फैमिली के माध्यम से वसूला जाता था और पैसे को कोलकाता भेजा जाता था।

Advertisement

होटवार जेल में है पूजा सिंघल
आपको बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद बुधवार देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पूजा रांची को होटवार जेल में बंद है, गुरुवार को पुलिस पूजा सिंघल को 5 दिनों के लिये रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, Pooja-Singhal (2) वहीं इससे पहले आज सुबह जेल में पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनकी जांच की, डॉक्टरों और होटवार जेल प्रबंधन के मुताबिक फिलहाल पूजा सिंघल की तबीयत ठीक है।

Advertisement

कोलकाता में भी छापेमारी
इधर सीए सुमन कुमार से पूछताछ के दौरान मिली सूचना पर ईडी टीम ने बुधवार को कोलकाता में भी बिल्डर के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की, पूजा तथा उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह को रिमांड पर लेकर 4 दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है, pooja-singhal (1) गिरफ्तारी से 1 दिन पहले ईडी की छापेमारी में सुमन के पास 19.30 करोड़ रुपये नगद बरामद किये गये थे, सुमन कुमार ने अब तक पैसे का स्त्रोत नहीं बताया है।