केकेआर की जीत से बदला प्लेऑफ का समीकरण, आरसीबी, दिल्ली और पंजाब रेस में शामिल

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले केन विलियमसन की टीम के पास उम्मीद बची थी, वो भी इस सीजन में 16 अंकों तक पहुंच सकती थी, लेकिन केकेआर ने उनका समीकरण चौपट कर दिया।

New Delhi, May 15 : केकेआर ने शनिवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हराया, इसके साथ ही केकेआर अंक तालिका में 6ठें स्थान पर पहुंच गई है, केकेआर की ये 13वें मैच में छठी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार से बड़ा नुकसान हुआ है, 12वें मैच में हैदराबाद की ये सातवीं हार थी, बाकी दो मैच जीतने के बाद भी अब टीम केकेआर की तरह 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है, वहीं आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के पास 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है, आइये जानते हैं कि प्लेऑफ का क्या समीकरण है।

Advertisement

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले केन विलियमसन की टीम के पास उम्मीद बची थी, वो भी इस सीजन में 16 अंकों तक पहुंच सकती थी, लेकिन केकेआर ने उनका समीकरण चौपट कर दिया, सनराइजर्स इस हार के साथ 8वें पायदान पर खिसक गई है, KKr टीम को अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं, अगर टीम ये दोनों मैच जीतती भी है, तो वो 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में उनकी प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें केकेआर की तरह काफी कम है।

Advertisement

इन टीमों में रेस
आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स तथा पंजाब किंग्स ये तीन ऐसी टीमें है, जिनके पास अभी भी 16 अंकों तक पहुंचने का शानदार मौका है, आरसीबी को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, rcb team टीम को इस मुकाबले में बड़ी जीत की आवश्यकता है, क्योंकि अगर पेंच आखिर में नेट रन रेट में फंसा, तो आरसीबी की मुश्किलें बढ सकती है, पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी का नेट रन रेट -0.323 हो गया है, दिल्ली के पास दो मुकाबले हैं, जिसमें से उन्हें एक पंजाब के खिलाफ खेलना है, ऐसे में इस मुकाबले से तस्वीर साफ हो जाएगी, कि 16 अंक तक कौन सी टीम पहुंच सकती है, दिल्ली को एक और मुकाबला मुंबई और पंजाब को आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

इनकी राह आसान
लखनऊ सुपरजायंट्स 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, टीम को अगले 2 में से एक मैच जीतना है, वो प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर पाएंगे, वहीं 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, अगर टीम एक भी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। राजस्थान को अगले दो मैच लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ खेलने हैं।