IPL – चहल ने हसरंगा से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप में दीपक हुड्डा ने किया बड़ा उलटफेर

दीपक हुड्डा ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होने 39 गेंदों में 59 रन बनाये, अपनी इस पारी के दम पर वो ऑरेंज कैप रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं।

New Delhi, May 16 : आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले के बाद भी ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का दबदबा कायम है, वहीं पर्पल कैप पर भी राजस्थान के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने फिर से अपना कब्जा जमा लिया है, हाल ही में आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने चहल से पर्पल कैप छीन ली थी, लेकिन फिर चहल ने ये कैप हासिल कर ली है, ऑरेंज कैप की रेस में बटलर जरुर सबसे आगे हैं, लेकिन लखनऊ और राजस्थान के बीच हुए मैच में दीपक हुड्डा ने इस रेस में लंबी छलांग लगाई है।

Advertisement

ऑरेंज कैप रेस
खिलाड़ी मैच रन औसत
जोस बटलर- 13- 627 रन- 52.25
केएल राहुल – 13- 469 रन- 42.64
डेविड वॉर्नर- 10- 427 रन- 61.00
दीपक हुड्डा- 13- 406 रन- 31.23
शुभमन गिल – 13 – 402 रन- 33.50

Advertisement

अर्धशतकीय पारी
दीपक हुड्डा ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होने 39 गेंदों में 59 रन बनाये, अपनी इस पारी के दम पर वो ऑरेंज कैप रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं, वैसे भी इस सीजन में दीपक बल्ले से कमाल कर रहे हैं, जब-जब टीम को जरुरत होती है, वो रन बना रहे हैं।

Advertisement

पर्पल कैप
खिलाड़ी मैच विकेट औसत
युजवेन्द्र चहल- 13- 24- 16.83
वानिंदु हसरंगा- 13- 23- 14.65 Yuzvendra-Chahal
कागिसो रबाडा- 11- 21- 16.38
मोहम्मद शमी- 13- 18- 21.61
हर्षल पटेल- 12- 18- 19.44