बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सुनील जाखड़, 2 दिन पहले छोड़ा है कांग्रेस, पंजाब को बख्श दीजिए

13-15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी सुनील जाखड़ ने सवाल खड़े किये थे, उन्होने कहा कि चिंतन शिविर का नाम ही गलत है, इसका नाम चिंता शिविर होना चाहिये था।

New Delhi, May 16 : पंजाब में कांग्रेस को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है, एक लीडिंग वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 2 दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सुनील जाखड़ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की थी कि पंजाब को बख्श दीजिए।

Advertisement

सोनिया गांधी से अपील
पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को कहा था कि सोनिया गांधी आप राजनीति पूरे देश में कर लीजिए, लेकिन पंजाब को बख्श दीजिए, उन्होने कहा था कि अंबिका सोनी से पूछ लीजिए, कि सिक्खिज्म क्या है, जिनको पंजाब के बारे में नहीं पता, दिल्ली में बैठे उन नेताओं ने पंजाब का बेड़ा गर्क किया है।

Advertisement

राहुल गांधी को नसीहत
इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा था, उन्होने राहुल गांधी के लिये कहा था कि अगर आप दुश्मन और दोस्त की पहचान नहीं कर सकते, तो कम से कम लायबिलिटी और एसेट की पहचान करना तो सीख लें।

Advertisement

चिंतन शिविर पर उठाये थे सवाल
आपको बता दें कि 13-15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी सुनील जाखड़ ने सवाल खड़े किये थे, उन्होने कहा कि चिंतन शिविर का नाम ही गलत है, इसका नाम चिंता शिविर होना चाहिये था, उन्होने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस नेताओं की नीयत ही पार्टी को बचाने की नहीं है, चिंतन शिविर में कांग्रेस को कम से कम 1 कमेटी इस पर चर्चा करने के लिये बनानी चाहिये थी, कि यूपी विधानसभा चुनाव में इतनी बुरी हालत क्यों हुई, उन्होने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें है, वहां 390 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को 2 हजार से भी कम वोट मिले, इससे ज्यादा वोट तो पंचायत का मेंबर भी पा जाता है।