राज्यसभा के लिये नीतीश की पार्टी में रार, अधर में मोदी के मंत्री का भविष्य, जानिये Inside Story

जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को राज्यसभा के उम्मीदवारों में से एक के रुप में अनिल हेगड़े के नाम का ऐलान किया था, लेकिन एक और सीट पर अभी कोई फैसला नही किया गया है।

New Delhi, May 17 : बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू की टॉप लीडरशिप ने अभी तक राज्यसभा के लिये अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, ऐसे में केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह दोबारा राज्यसभा भेजे जाएंगे या नहीं, इस पर पेंच फंसा हुआ है, मोदी सरकार में जदयू की ओर से आरसीपी अकेले मंत्री हैं, उनका राज्यसभा सांसद के रुप में कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।

Advertisement

आरसीपी को राज्यसभा भेजने को तैयार नहीं जदयू
आपको बता दें कि जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को राज्यसभा के उम्मीदवारों में से एक के रुप में अनिल हेगड़े के नाम का ऐलान किया था, लेकिन एक और सीट पर अभी कोई फैसला नही किया गया है, Nitish RCP सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह समेत जदयू का शीर्ष नेतृत्व आरसीपी को राज्यसभा भेजने के पक्ष में नहीं है, जब राज्यसभा के लिये उम्मीदवारों के चयन की बात आती है, तो पार्टी नेता नीतीश कुमार पर जिम्मेदारी डालते थे, लेकिन अब वो फैसले के लिये आगे नहीं आ रहे हैं।

Advertisement

राजा महेन्द्र के निधन से खाली हुई सीट
राजा महेन्द्र के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिये ललन सिंह ने सोमवार को पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के रुप में अनिल हेगड़े के नाम का ऐलान किया, पार्टी के पास अपने कोटे के तहत एक सीट है, लेकिन जिस तरह से नीतीश कुमार इस मुद्दे से दूर रह रहे हैं, उससे लगता है कि उन्होने आरसीपी के भाग्य का फैसला करने की जिम्मेदारी ललन सिंह को दे दी है।

Advertisement

आरसीपी और ललन सिंह के बीच खटास
दोनों के संबंधों में खटास तब से देखी जा रही है, जब आरसीपी जदयू अध्यक्ष थे, उन्होने मोदी कैबिनेट में खुद को आगे किया था, पार्टी ने उन्हें बीजेपी साथ बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी थी, क्योंकि वो दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री चाहते थे, लेकिन आरसीपी ने खुद मंत्री बनने का फैसला लॉया, उस मौके पर ललन सिंह की नजर भी मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने पर थी, आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद नीतीश ने ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया था। आरसीपी के लिये ये जानना दिलचस्प होगा, कि कितने विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं, अगर वो शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी ताकत दिखाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो नीतीश कुमार और ललन सिंह के साथ सौदेबाजी की स्थिति में हो सकते हैं।