प्लेऑफ के 3 स्थान के लिये 7 टीमों में जंग, दिल्ली ने तोड़ा आरसीबी का दिल

आईपीएल के इस सीजन में अब तक 64 मैच खेले जा चुका हैं, लेकिन अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है, नई टीम गुजरात टाइटंस ही सिर्फ अभी तक प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर चुकी है।

New Delhi, May 17 : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर आईपीएल 2022 के अंक तालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बना ली है, दिल्ली के शीर्ष 4 में पहुंचने के बाद आरसीबी टॉप-4 से बाहर हो गई है, दिल्ली और आरसीबी एक समान मैच, जीत, हार और अंक है, लेकिन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली का नेट पन रेट प्लस 0.255 हो गया है, जबकि आरसीबी के -0.323 है, इसलिये दिल्ली अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

Advertisement

प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं
आईपीएल के इस सीजन में अब तक 64 मैच खेले जा चुका हैं, लेकिन अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है, नई टीम गुजरात टाइटंस ही सिर्फ अभी तक प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर चुकी है, Gujarat Titans गुजरात 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर पहले नंबर पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के भी एक समान मैच, जीत, हार तथा अंक है, लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट प्लस 0.304 है, जबकि लखनऊ प्लस 0.262 है, दोनों टीमों को प्लेऑफ क्वालिफाई के लिये अपने अंतिम मैच में जीत जरुरी है।

Advertisement

अंक तालिका
गुजरात टाइटंस- 13 मैच- 10 जीत- 20 अंक- 0.391 रनरेट
राजस्थान रॉयल्स- 13 मैच- 08 जीत- 16 अंक- 0.304 रनरेट
लखनऊ सुपरजायंट्स- 13 मैच- 08 जीत- 16 अंक- 0.262 रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स- 13 मैच- 07 जीत- 14 अंक- 0.255 रनरेट
आरसीबी- 13 मैच- 07 जीत- 14 अंक- -0.323 रनरेट

Advertisement

केकेआर- 13 मैच- 06 जीत- 12 अंक- -0.160 रनरेट
पंजाब किंग्स- 13 मैच- 06 जीत- 12 अंक- -0.043 रनरेट
सनराइजर्स हैदराबाद- 12 मैच- 05 जीत- 10 अंक- -0.270 रनरेट CSK
चेन्नई सुपरकिंग्स- 13 मैच- 04 जीत- 08 अंक- -0.206 रनरेट
मुंबई इंडियंस- 12 मैच- 3 जीत- 06 अंक- -0.613 रनरेट