आरसीपी सिंह ने राज्यसभा टिकट पर पहली बार चुप्पी तोड़ी, नीतीश पर भी खुलकर बोले

आरसीपी सिंह ने कहा कि जब नीतीश कुमार केन्द्र सरकार में मंत्री थे, तब से उनके साथ काम कर रहे हैं, उन्होने कहा कि वो जदयू का हिस्सा हैं और इसी पार्टी से राज्यसभा जाएंगे।

New Delhi, May 25 : जदयू की ओर से एक मात्र केन्द्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा भेजे जाने पर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वजह ये है कि इस मामले पर जदयू की ओर से कोई भी नेत खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिख रहा है, सीएम नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा तक इस सवाल को लगातार टाल रहे हैं, खुद आरसीपी सिंह भी इस मसले पर बात करने से बच रहे हैं, जिसके बाद तमाम तरह की बातें हो रही है, अब खुद आरसीपी ने चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

सीएम नीतीश के साथ संबंधों पर बोले
केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि वो 31 मई से पहले राज्यसभा के लिये अपना नामांकन दाखिल करेंगे, उन्होने दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके संबंध अटूट हैं, उन्होने कहा कि दोनों कई दशक से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

Advertisement

पुराना नाता
आरसीपी सिंह ने कहा कि जब नीतीश कुमार केन्द्र सरकार में मंत्री थे, Nitish RCP तब से उनके साथ काम कर रहे हैं, उन्होने कहा कि वो जदयू का हिस्सा हैं और इसी पार्टी से राज्यसभा जाएंगे, हालांकि उन्होने ये भी कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और फैसला उन्हीं को लेना है।

Advertisement

जल्द लौटेंगे पटना
आरसीपी सिंह मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गये थे, जिसकी वजह से तमाम तरह की बातें होने लगी, अब आरसीपी ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिये दिल्ली आये थे, उन्होने कहा कि आमतौर पर वो कैबिनेट मीटिंग के बाद पटना लौट जाते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज शाम तक वो पटना लौट जाएंगे, आरसीपी सिंह ने 1 दिन पहले कहा था कि उनके रिश्ते सभी से बेहतर हैं, मालूम हो कि बिहार में इन दिनों चर्चा है कि आरसीपी सिंह के रिश्ते मौजूदा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से ठीक नहीं है, ललन सिंह से पहले आरसीपी ही जदयू अध्यक्ष थे, आरसीपी ने कहा कि ऐसी खबरों और चर्चाओं का कोई आधार नहीं है, रिश्तों में दूरी की बात बेबुनियाद है।