नये रोल में नवजोत सिंह सिद्धू, अब बने क्लर्क, 3 महीने नहीं मिलेगी सैलरी

सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने कैद की सजा सुनाई है, उनसे फैक्ट्री या बेकरी में काम करवाया जा सकता था, हालांकि उनकी सुरक्षा भी चिंता का विषय है, वहां दूसरे हार्डकोर कैदी भी काम करते हैं।

New Delhi, May 26 : क्रिकेटर, राजनेता, टीवी शो जज, कमेंटेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू अब क्लर्क बन गये हैं, उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में मुंशी का काम सौंपा गया है, पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की ड्यूटी जेल के ऑफिस में क्लर्क के रुप में लगाया गया है, उन्हें 34 साल पुराने एक रोड रेज केस में 1 साल की सजा हुई है, जेल के भीतर सिद्धू की सुरक्षा जेल प्रबंधन के लिये चुनौती है, जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मा सौंपा गया है।

Advertisement

बैरक में करेंगे काम
दिग्गज राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बैरक से ही काम करने के लिये कहा गया है, nAVJOT Singh sidhu उन्हें हर दिन जेल ऑफिस की फाइलें दी जाएगी, उनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी, वो कभी भी फाइलों का काम कर सकते हैं।

Advertisement

3 महीने नहीं मिलेगा वेतन
सिद्धू को काम के बदले तीन महीने तक कोई पैसा नहीं मिलेगा, उन्हें पहले क्लर्क का कोई अनुभव नहीं है, sidhu1 ऐसे में वो अकुशल कर्मचारी है, तीन महीने के बाद उन्हें अर्धकुशल होने पर तीस रुपये रोजाना और फिर कुशल हो जाने के बाद 90 रुपये रोजाना दिये जाएंगे।

Advertisement

सुरक्षा की वजह से फैक्ट्री में नहीं लगाया
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने कैद की सजा सुनाई है, उनसे फैक्ट्री या बेकरी में काम करवाया जा सकता था, हालांकि उनकी सुरक्षा भी चिंता का विषय है, वहां दूसरे हार्डकोर कैदी भी काम करते हैं, ऐसे में सिद्धू को उनके साथ रखना आसान नहीं था, sidhu jail पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा ने कहा कि सिद्धू पढे-लिखे हैं, इसी वजह से उन्हें क्लर्कियल काम दिया गया है, वो जेल में पूरा सहयोग कर रहे हैं।