कभी टीवी पर बेबाक समाचार पढता था एंकर, अब सड़क किनारे समोसे बेचने को बेबस

इंटरनेट पर मूसा मोहम्मदी की तस्वीर वायरल हो रही है, इसे कई लोगों ने साझा किया है, तस्वीर को अफगानिस्तान के नेशनल रेडियो और टेलीविजन डायरेक्टर जनरल अहमदुल्लाह वासिक ने भी साझा किया है।

New Delhi, Jun 17 : पिछले साल अचानक ही अफगानिस्तान के हालात बदल गये, सरकार का तख्तापलट कर तालिबान का राज शुरु हो गया, इसके बाद जिसे मौका मिला, उसने समय रहते देश छोड़ दिया, सालों पहले तालिबान ने अपने राज में जो आतंक मचाया था, उसे याद करते हुए लोगों को देश छोड़ने में ही भलाई नजर आई, लेकिन ऐसा नहीं है कि अफगानिस्तान में सिर्ऱ महिलाओं की जिंदगी नर्क होती है, इस देश में रह रहे पुरुषों की जिंदगी भी बदतर हो रही है, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक अफगानी जर्नलिस्ट को सड़क पर समोसे बेचते देखा गया, अपना गुजारा करने के लिये न्यूज एंकर को ये काम करना पड़ रहा है।

Advertisement

मूसा मोहम्मदी की तस्वीर वायरल
इंटरनेट पर मूसा मोहम्मदी की तस्वीर वायरल हो रही है, इसे कई लोगों ने साझा किया है, तस्वीर को अफगानिस्तान के नेशनल रेडियो और टेलीविजन डायरेक्टर जनरल अहमदुल्लाह वासिक ने भी साझा किया है, इसके साथ ही ट्वीट कर लिखा उनके विभाग में ही इस पूर्व एंकर एंड रिपोर्टर को नौकरी दी जाएगी, लोग हैरान हैं कि तालिबान राज में अफगानी मीडिया का क्या हाल हो गया है, कभी सूट पहनकर खबरें पहने वाले एंकर का ऐसा हाल सबको हैरान कर रहा है।

Advertisement

कई प्रोफेशनल्स का ऐसा हाल
जब से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया है, तब से इस देश का ऐसा ही हाल है, देश में आर्थिक और राजनीतिक उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रहा, ट्विटर पर कबीर हकमाल जो पहले हामिद करजई सरकार का हिस्सा थे, ने ट्वीट कर दिखाया कि कैसे कई प्रतिभाशाली अफगानी प्रोफेशनल्स अब गरीबी में जीने को विवश हैं, हाल के महीनों में तालिबान के कई मीडिया संस्थान को धमकी दी है, जिसके बाद कई एंकर्स खासकर महिलाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है।

Advertisement

एंकर की तस्वीर ने झकझोरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को अफगानी जर्नलिस्ट मूसा मोहम्मदी की बताई जा रही है, जब तालिबान का राज नहीं था, तब ये जर्नलिस्ट बेबाकी से टीवी पर अपनी राय रखते थे, लेकिन अब जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें मूसा को सड़क किनारे समोसा बेचते देखा जा रहा है, इस तस्वीर को मिस्टर हकमल ने भी शेयर किया है, कैप्शन में उन्होने लिखा, कैसे अपना परिवार चलाने के लिये मूसा को समोसा बेचना पड़ रहा है।

Advertisement