पहले राज्यसभा, फिर MLC चुनाव में झटका, अब ठाकरे सरकार पर ही संकट, 13 विधायक

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में सभी 10 सीटों के परिणाम सोमवार देर रात आ गये, बीजेपी अपने सभी पांचों उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रही, शिवसेना तथा एनसीपी के खाते में 2-2 तो कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई।

New Delhi, Jun 21 : राज्यसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन को झटका दिया है, पर्याप्त वोटों की कमी के बावजूद भगवा पार्टी ने 10 में से 5 सीटें जीत ली, इस नतीजे ने सीएम उद्धव ठाकरे की भी चिंता बढा दी है, अब खबरें आ रही है कि कल देर शाम हुए चुनाव के बाद से ही महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे तथा 13 और विधायकों का शिवसेना से संपर्क नहीं हो पा रहा है, खबर ये भी है कि शिवसेना के ये सभी विधायक गुजरात के सूरत में डेरा डाले हुए हैं, कहा जा रहा है कि शिंदे बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं।

Advertisement

पार्टी के कामकाज से खुश नहीं
मराठी मीडिया चैनलों के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा था कि uddhav thakrey एकनाथ शिंदे पार्टी के कामकाज से खुश नहीं थे, नतीजे आने के बाद बीती रात सभी विधायक सीएम उद्धव ठाकरे के आवास वर्षा में मिले, लेकिन इस मीटिंग से एकनाथ शिंदे और 13 विधायक गायब थे, एबीपी लाइव मराठी की रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ गुजरात में हो सकते हैं।

Advertisement

बीजेपी एमएलसी चुनाव में 5 सीटें जीतने में कामयाब
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में सभी 10 सीटों के परिणाम सोमवार देर रात आ गये, BJP Flag बीजेपी अपने सभी पांचों उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रही, शिवसेना तथा एनसीपी के खाते में 2-2 तो कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई, इस चुनाव परिणाम ने उद्धव ठाकरे की चिंता बढा दी है।

Advertisement

कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के 44 विधायक थे, लेकिन इनमें से 41 ने ही कांग्रेस को पहली प्राथमिकता दी, congress 3 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों को कुल 134 वोट मिले हैं, इससे पहले मतगणना को लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा।

फडण्वीस ने राज्यसभा चुनाव में भी कर दिया था खेला
इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी देवेन्द्र फडण्वीस ने खेल कर दिया था, बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी, इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय पूर्व सीएम फडण्वीस को दिया जाता है, अब एमएलसी चुनाव में भी उसी प्रदर्शन को दोहराया गया, बीजेपी ने राज्यसभा की 6 सीटों में से 3 पर जीत हासिल की, बीजेजी के पास सिर्फ 2 सांसद निर्वाचित करने के विधायक थे, लेकिन देवेन्द्र फडण्वीस ने बीजेपी की जीत के लिये शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के भीतर आंतरिक विरोधाभास का लाभ उठाया।