क्या उद्धव ठाकरे पर भारी है नारी श्राप?, ‘मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा’

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकर चला रहे हैं, उन्हें कई बार विरोध का सामना करना पड़ा, कई चेहरे अलग-अलग मुद्दों पर उनके सामने खड़े हुए।

New Delhi, Jun 23 : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में है, शिवसेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर अपनाने के बाद सीएम ठाकरे मुश्किल में हैं, महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान की खूब चर्चा हो रही है, आपको बता दें कि नवनीत राणा हनुमान चालीसा विवाद के बाद जेल गई थी, तो कंगना के घर को बीएमसी की कार्रवाई में तोड़ा गया था, आखिर क्यों नवनीत राणा और कंगना रनौत के बयान सुर्खियों में हैं, आइये जानते हैं पूरा मामला

Advertisement

नवनीत ने दी थी चुनौती
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकर चला रहे हैं, उन्हें कई बार विरोध का सामना करना पड़ा, कई चेहरे अलग-अलग मुद्दों पर उनके सामने खड़े हुए, Navneet Rana उद्धव को 2 महिलाओं ने सीधी चुनौती दी, इन दोनों महिलाओं ने सीएम और ठाकरे परिवार की खिलाफत की, सीएम के खिलाफ बयान दिये, जिसका खामियाजा भी भुगता। इन दोनों महिलाओं ने ठाकरे सरकार को लेकर ऐसी बातें कही थी, जो मौजूदा राजनीतिक संकट को देखकर याद आ रही है, उद्धव की सरकार खतरे में है, चर्चा हो रही है कि क्या इनकी बातें सच होने वाली है।

Advertisement

मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र में अजान विवाद के बीच नवनीत राणा तथा उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा पढने के लिये कहा था, ऐसा नहीं करने पर उन्होने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढने का ऐलान किया था, हालांकि इसके बाद नवनीत शिवसेना के निशाने पर आ गई, मुंबई से अमरावती तक उनका विरोध हुई, विवाद बढने के बाद राणा दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, फिर जेल भी जाना पड़ा, राणा दंपत्ति 13 दिन जेल में रहा। navneet rana2 हालांकि जेल से बाहर निकलने के बाद भी नवनीत राणा के तेवर नहीं बदले, उन्होने हनुमान चालीसा का पाठ किया, सीएम ठाकरे को चुनाव लड़ने की चुनौती दी, ताजा राजनीतिक संकट के बाद भी नवनीत रणा विवाद में हनुमान चालीसा का पाठ करती दिखीं। नवनीत ने सीएम ठाकरे को चुनौती दी थी, कि वो लोगों के बीच जाएं, चुनाव जीतकर दिखाएं, आपके सामने मैं खड़ी रहूंगी और आपको जीतकर दिखाना है, आपको दिखाना होगा कि महिला की ताकत, ईमानदारी के सामने कौन चुनकर आ सकता है, हनुमान चालीसा विवाद से शिवसेना के हिंदुत्व वाली छवि पर असर पड़ा, और इस समय ठाकरे सरकार मुश्किल में है।

Advertisement

कंगना का बयान भी वायरल
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान भी वायरल हो रहा है, कंगना ने सुशांत राजपूत की मौत के मामले में ठाकरे सरकार पर हमला बोला था, इस बीच बीएमसी ने कंगना के घर पर कार्रवाई की, तब कंगना ने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी, उन्होने कहा था कि उद्धव ठाकरे ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, जय हिंद जय महाराष्ट्र, बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना ने कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंडा टूटेगा, ये वक्त का पहिया है याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता है।