देवेन्द्र फडण्वीस के नाम राज ठाकरे का खत, आपने तो मिसाल पेश कर दी, तारीफ में बड़ी बात

देवेन्द्र फडण्वीस को लेकर राज ठाकरे ने कहा, आपका फैसला इस बात का सार है कि आखिर पार्टी का अनुशासन क्या होता है।

New Delhi, Jul 02 : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस को डिप्टी सीएम बनाये जाने के बाद तमाम नेताओं ने हैरानी जताई, कुछ नेताओं ने उन पर डिप्टी सीएम पद स्वीकारने पर तंज भी कसा है, तो कुछ लोगों ने बीजेपी के फैसले पर भी सवाल खड़े किये हैं, इस बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी फडण्वीस को चिट्ठी लिखी है, उन्होने मराठी में ये लेटर लिखा है, राज ठाकरे ने खुद को देवेन्द्र फडण्वीस का मित्र बताते हुए लिखा, सबसे पहले तो आपको महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रुप में जिम्मेदारी संभालने के लिये बधाई, ये सोचा गया था कि आप मुख्यमंत्री के रुप में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Advertisement

फडण्वीस की तारीफ
इतना ही नहीं राज ठाकरे ने देवेन्द्र फडण्वीस के डिप्टी सीएम बनने पर राजी होने की भी तारीफ की है, उन्होने कहा कि आप पहले लगातार 5 साल प्रदेश के सीएम के रुप में काम कर चुके हैं, आपने वर्तमान सरकार को लाने के लिये बहुत मेहनत की है, इन सबके बावजूद आपने अपनी चिंताओं को दरकिनार कर पार्टी को ध्यान में रखकर डिप्टी सीएम पद संभाला है, आपने अपने कार्यों से दिखाया, कि पार्टी का आदेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से बड़ा होता है, यही नहीं उन्होने कहा कि आपने जो किया है, उसे देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया जाएगा।

Advertisement

तारीफ में पढे कसीदे
फडण्वीस को लेकर राज ठाकरे ने कहा, आपका फैसला इस बात का सार है कि आखिर पार्टी का अनुशासन क्या होता है, उन्होने कहा कि आपका ये पद स्वीकार करना ऐसे ही है, कि जैसे धनुष के जरिये लक्ष्य हासिल करने के लिये रस्सी को पहले खींचा जाए, raj thackrey फिर तीर छोड़ा जाए, हालांकि सियासत में कई बार ऐसा नहीं होता है, एक बात तो तय है कि आपने महाराष्ट्र के सामने पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर दी है, इसलिये आपको देश की बेहतरी के लिये कड़ी मेहनत करने का मौका मिलता है, एक बार फिर बधाई, आपका दोस्त, राज ठाकरे।

Advertisement

उद्धव पर भी निशाना
आपको बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे ने गुरुवार को भी एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर चर्चा हुई थी, उन्होने लिखा था कि यदि कोई व्यक्ति अपने सौभाग्य को ही कर्तव्य समझ लेता है, तो फिर उसका पतन शुरु हो जाता है, उस ट्वीट को उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा था, जिन्हें महाराष्ट्र सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।