आज शिंदे और उद्धव गुट आमने-सामने, दोनों की अग्निपरीक्षा, क्या कहते हैं आंकड़े?

स्पीकर के लिये आज चुनाव होना है, इसलिये शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने विधायकों के लिये व्हिप जारी किया है, सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने तथा शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वे को वोट देने के लिये कहा गया है।

New Delhi, Jul 03 : महाराष्ट्र की सियासत में रविवार का दिन खास रहने वाला है, आज विधानसभा स्पीकर पद के लिये चुनाव होने वाला है, माना जा रहा है कि ये काफी हंगामेदार हो सकता है, वजह व्हिप को लेकर कंफ्यूजन है, कंफ्यूजन ये है कि शिवसेना में किसका व्हिप मान्य होगा, शिंदे गुट का या उद्धव गुट की, इस आपको विस्तार से बताते है, लेकिन उससे पहले ये जानिये कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये बीजेपी ने पहली बार विधायक बने राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है, तो महाविकास आघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है।

Advertisement

सदन में किसका व्हिप मान्य
आपको बता दें कि स्पीकर के लिये आज चुनाव होना है, eknath shinde (1) इसलिये शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने विधायकों के लिये व्हिप जारी किया है, सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने तथा शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वे को वोट देने के लिये कहा गया है, तो दूसरी ओर शिंदे गुट का दावा है कि सदन में उनका व्हिप ही मान्य होगा।

Advertisement

किसके पक्ष में आंकड़े
स्पीकर चुनाव से पहले मुंबई पहुंचे शिवसेना के बागी विधायकों, बीजेपी विधायकों तथा नेताओं और निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई, मीटिंग में सीएम एकनाथ शिंदे तथा डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडण्वीस शामिल हुए, आंकड़ों को देखें, तो फिलहाल बीजेपी के स्पीकर पद जीतने की संभावना ज्यादा है, बीजेपी गुट के पास 172 का आंकड़ा है, तो महाविकास आघाड़ी के पास 113 विधायक लग रहे हैं।

Advertisement

बड़ा दिख रहा आंकड़ों का खेल
विधानसभा स्पीकर पद पर जीत का दावा कोई भी कर रहा हो, लेकिन फिलहाल जिस तरह की संख्या है, eknath shinde वो संख्या देखते हुए आंकड़ों का खेल काफी बड़ा दिखाई दे रहा है, ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी को आंकड़ों के अनुसार जीत हासिल होने की संभावना बताई जा रही है।