10 साल छोटे प्रेमी के साथ होटल पहुंची थी शादीशुदा महिला, कुछ देर बाद मिली लाश

पुलिस ने बताया कि जब वो होटल पहुंचे, तो महिला की मौत हो चुकी थी, शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, साथ ही होटल में दिये गये आईडी कार्ड की मदद से प्रेमी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

New Delhi, Jul 13 : मुंबई के एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि महिला प्रेमी के साथ होटल में आई थी, दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, फिर प्रेमी वहां से निकल गया, बाद में जब होटल के कर्मचारियों ने देखा, कि महिला काफी देर से दरवाजा नहीं खोल रही, तो उन्होने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला, अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये।

Advertisement

10 साल छोटा प्रेमी
महिला कमरे में पड़ी हुई थी, जब होटल वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो देखा कि महिला की मौत हो चुकी है, होटल स्टाफ के अनुसार मृतक महिला का नाम अमालुमैरी चार्ली था, जो कि 47 साल की थी, couple वहीं प्रेमी का नाम अमित आनंद है, जिसकी उम्र करीब 37 साल है, होटल स्टाफ ने कहा कि सोमवार रात दोनों ने कमरा बुक किया था, थोड़ी देर बाद ही दोनों के कमरे से लड़ने झगड़ने की आवाजें आने लगी, आस-पास के कमरों में रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत मैनेजर से की, जिस पर होटल मैनेजर ने उनसे शांत रहने या कमरा छोड़कर चले जाने को कहा, जिस पर दोनों शांत हो गये, और अपने कमरे में चले गये।

Advertisement

प्रेमी बाहर चला गया
फिर सुबह 9 बजे महिला का प्रेमी अमित आनंद होटल से बाहर चला गया, और वापस नहीं लौटा, काफी देर तक महिला की कोई हरकत नहीं देख होटल वालों ने कमरा ढकढकाया, कोई आवाज नहीं आने पर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला, dead body तो वहां देखा कि महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है, होटल स्टाफ ने बिना देर किये तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जब वो होटल पहुंचे, तो महिला की मौत हो चुकी थी, शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, साथ ही होटल में दिये गये आईडी कार्ड की मदद से प्रेमी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, उसने बताया कि वो दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं, दोनों के बीच अफेयर है, किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई, उसी में गुस्से में गला घोंट दिया, मुंबई पुलिस के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, वहीं आरोपित से पूछताछ जारी है, जैसे ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।