ऑनलाइन दुल्हन खोजना युवक को पड़ गया भारी, युवती ने प्यार से ऐंठ लिये पैसे, पूरा मामला

प्रयागराज में किराये के कमरे में रहकर तैयारी कर रहे युवक ने मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया, वो शादी के लिये अपने लिये दुल्हन खोज रहा था।

New Delhi, Jul 28 : मेट्रिमोनियल साइट्स पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, नया मामला संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां मेट्रिमोनियल साइट पर एक युवक के साथ धोखाधड़ी हो गई, इस मामले में पीड़ित युवक ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस लड़के की शिकायत दर्ज कर आरोपित लड़की की तलाश में जुट गई है, पीड़ित युवक ने मेट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिये रजिस्ट्रेशन किया था, इसके बाद एक लड़की ने उससे संपर्क किया था।

Advertisement

प्रयागराज में रहकर तैयारी
दरअसल प्रयागराज में किराये के कमरे में रहकर तैयारी कर रहे युवक ने मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया, वो शादी के लिये अपने लिये दुल्हन खोज रहा था, युवक ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसके बाद एक युवती का रिक्वेस्ट आया, युवक ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया, दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया, couple फिर फोन पर बात होने लगी, कुछ दिनों के बाद लड़की ने किसी की मदद के बहाने युवक से कुछ पैसे मांगे, लड़के ने पहली बार रुपये दे दिये, लेकिन जब युवती बार-बार पैसे मांगने लगी, तो लड़के को समझ आ गया कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, लड़के ने जब पैसा देने से मना कर दिया, तो लड़की ने शादी से इंकार कर दिया।

Advertisement

लड़की करती रही इमोशनल ब्लैकमेल
ये मामला पीड़ित तरुण सक्सेना का है, 24 मई को तरुण ने मेट्रिमोनियल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, रजिस्ट्रेशन के बाद कीर्ति नाम की युवती ने उसे रिक्वेस्ट भेजी, दोनों के बीच बातचीत होने लगी, लड़की ने बताया कि girl1 वो अपनी दादी के साथ लखनऊ में रहती है, उसके माता-पिता का निधन हो चुका है, वो पीजी की पढाई कर रही है, दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी, जिसके बाद कीर्ति ने तरुण से 1200 रुपये की मदद मांगी, कुछ दिन बाद कीर्ति ने अपना फोन खराब होने की बात कही और नया फोन खरीदने के बहाने तीन हजार रुपये मांगे, हर बार किसी ना किसी बहाने से युवती रुपये की मांग करती।

Advertisement

युवती की तलाश कर रही पुलिस
पीड़ित युवक तरुण ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई, तो युनती ने शादी से मना कर दिया और फोन बंद कर लिया। युवती से जब बातचीत बंद हो गई, तो तरुण को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, मामले को लेकर पीड़ित कर्नलगंज थाने पहुंचा, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर युवती की तलाश में जुट गई है, कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ रहे हैं, ऐसे मामलों में वर्चुअल दोस्ती बहुत समझ बूझ कर करनी चाहिये, युवाओं को किसी के झांसे में नहीं आना चाहिये।