अर्पिता मुखर्जी- बेटी कैश क्वीन, मां जर्जर मकान में अकेले जी रही, सोने के लिये बिस्तर तक नहीं

कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी का पुश्तैनी मकान उत्तर 24 परगना के बेलघोरिया इलाके में है, जहां उनकी मां मिनती मुखर्जी अकेले रहती है, पुश्तैनी मकान करीब 50 साल पुराना है।

New Delhi, Jul 30 : पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है, अर्पिता के फ्लैट से ईडी ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश तथा 5 किलो सोना बरामद किया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस कैश क्वीन के घर से अकूत दौलत मिला है, उनकी मां मुफलिसी में जीवन बीता रही है, दरअसल अर्पिता की मां कोलकाता से कुछ दूरी पर पुश्तैनी मकान में रहती है, ये मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।

Advertisement

अभाव में जी रही जिंदगी
कैश क्वीन अर्पिता का पुश्तैनी मकान उत्तर 24 परगना के बेलघोरिया इलाके में है, जहां उनकी मां मिनती मुखर्जी अकेले रहती है, पुश्तैनी मकान करीब 50 साल पुराना है, मरम्मत के अभाव में वो जर्जर हो चुका है, इस मकान में अर्पिता की बुजुर्ग और बीमार मां के पास कोई लग्जरी सामान भी नहीं है, एक तरफ बेटी अकूत दौलत जमा किये हुए थे, तो दूसरे तरफ मां अभाव में जिंदगी काट रही है।

Advertisement

हाउस हेल्प का इंतजाम
अर्पिता अपनी मां को अपने साथ नहीं रखती है, वो बीमार मां की देखभाल के लिये दो हाउस हेल्प का इंतजाम कर रखा है, जो उनके लिये भोजन, पानी और दूसरी जरुरतों का ध्यान रखती है, इलाके के लोगों के अनुसार अर्पिता कभी-कभार अपनी मां से मिलने कार से आया करती थी, लेकिन वो यहां लंबे समय तक नहीं रुकती थी, अर्पिता की मां अपनी बेटी के बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहती है, आस-पास के लोगों ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति से इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं।

Advertisement

अर्पिता के ड्राइवर ने स्वीकारी कई कारों की बात
अर्पिता के घर से पहले ईडी ने नोटों का जखीरा बरामद किया, फिर जांच आगे बढी, तो एजेंसी को उनके 4 फ्लैटों की जानकारी मिली, फिर ईडी को अर्पिता की लग्जरी कारों का पता चला, हालांकि उनके ड्राइवर ने भी ये बात कही है, arpita कि अर्पिता के पास कई गाड़ियां है, लेकिन इनमें से कुछ पिछले कुछ महीनों से गायब है, अर्पिता की चारों कार उनके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब बताई जा रही है, ये चार कारें मर्सिडीज बेंज, ऑडी ए-4, होंडा सीआरवी, और होंडा सिटी है, इनमें से 2 कारें एक होंडा सिटी और दूसरी ऑडी अर्पिता मुखर्जी के नाम पर है, जांच एजेंसी इन कारों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घर से क्या-क्या मिला
पहली छापेमारी
कैश- 21.90 करोड़ रुपये
सोना- 70 लाख रुपये का बरामद
दूसरी छापेमारी Parth
कैश- 27.90 करोड़ रुपये
सोना – 4.31 करोड़ रुपये का बरामद