अगस्त में कुल 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लीजिए लिस्ट, जरुरी काम पहले ही निपटा लें

त्योहारी महीने में भले ही बैंक मे आधे से ज्यादा दिन अवकाश रहेगा, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम-काज ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपलब्ध रहेगी।

New Delhi, Aug 01 : अगस्त का महीना शुरु हो चुका है, ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम है, तो ये खबर आपके लिये है, घर से निकलने से पहले एक बार बैंक हॉलीडे की लिस्ट जरुर चेक कर लें, क्योंकि अगस्त में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे। आइये आपको पूरी खबर बताते हैं।

Advertisement

13 दिन ही खुलेंगे बैंक
अगस्त के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिसमें रक्षाबंधन, मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, तथा स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल है, Bank आरबीआई के बैंक हॉलीडे कैलेंडर को देखें, तो अगस्त के महीने में सिर्फ 13 दिन ही बैंकों में काम-काज होगा, हालांकि ये अलग-अलग प्रदेशों के लिये अलग-अलग छुट्टी है।

Advertisement

18 दिन छुट्टी
आरबीआई ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है, इस महीने त्योहारों की छुट्टियों के अलावा दूसरे तथा चौथे शनिवार के साथ रविवार की साप्ताहिक अवकाश को शामिल करें, तो पूरे 18 दिन बैकों में काम-काज नहीं होगा।

Advertisement

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेगी चालू
त्योहारी महीने में भले ही बैंक मे आधे से ज्यादा दिन अवकाश रहेगा, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम-काज ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपलब्ध रहेगी। bank sbi आपको बता दें कि राज्यों तथा शहरों में बैकों की छुट्टियां अलग-अलग होती है, दरअसल बैंकिंग छुट्टी विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों तथा उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर निर्भर करता है।

इस महीने इन तारीखों पर बैंक बंद
1 अगस्त- द्रुपका शे-जी (सिक्किम बैंक बंद)
1 अगस्त- पहला रविवार
8 अगस्त- मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर बैंक बंद)
9 अगस्त- मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नईदिल्ली, पटना, रायपुर तथा रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त- रक्षा बंधन
12 अगस्त- रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त- दूसरा शनिवार
14 अगस्त- रविवार
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त- जन्माष्टमी
19 अगस्त- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्त – कृष्ण अष्टमी (हैदराबाद)
21 अगस्त- रविवार
27 अगस्त- चौथा शनिवार
28 अगस्त- रविवार
29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)