व्यापार तथा बुद्धि का दाता बुध ग्रह ने सिंह राशि में किया प्रवेश, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत

बुद्धि तथा व्यापार के दाता बुध ग्रह ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है, इसलिये इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जिनको ये गोचर लाभ देगा।

New Delhi, Aug 03 : ज्योतिष के अनुसार हर एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में राशि परिवर्तन करता है, ये राशि परिवर्तन किसी के लिये अच्छा तो किसी के लिये खराब साबित होता है, आपको बता दें कि बुद्धि तथा व्यापार के दाता बुध ग्रह ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है, इसलिये इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जिनको ये गोचर लाभ देगा, आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी राशियां है।

Advertisement

कर्क
बुध के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों के जीवन में अहम बदलाव आ सकते हैं, क्योंकि बुध देव ने आपकी राशि से दूसरे स्थान में भ्रमण किया है, जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है, इसलिये इस दौरान कई माध्यम से आप धन कमाने में सफल रहेंगे, सथ ही कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे बड़ा धनलाभ हो सकता है, साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम शुरु कर सकते हैं, जिसमें अच्छा धनलाभ होने की उम्मीद है, वहीं जो लोग वाणी या मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, जैसे वकील, मार्केटिंग के कर्मचारी, शिक्षक, उनके लिये ये समय लाभकारी रह सकता है, साथ ही बुध ग्रह आपके तीसरे स्थान के स्वामी हैं, जिसको भाई बहन और साहस-पराक्रम का भाव माना जाता है, इसलिये इस दौरान आपको पराक्रम तथा साहस में बुद्धि देखने को मिलेगी।

Advertisement

तुला
बुध इस राशि के 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसे ज्योतिष में कुंडली का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, साथ ही इसे आय और लाभ का स्थान कहा जाता है, इसलिये इस समय आपकी आय में अच्छी बढोतरी होने की उम्मीद है, साथ ही इस दौरान आपको व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है, वहीं इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी, साथ ही आय के नये स्त्रोत भी बनेंगे, इस दौरान मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी साथ मिलेगा, जिससे आपको फायदा होगा।

Advertisement

वृश्चिक
बुध के गोचर से आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि बुध ग्रह ने आपकी राशि से दशम स्थान में गोचर किया है, जिसे बिजनेस और नौकरी का भाव माना जाता है, इसलिये इस समय आपको नौकरी के नये ऑफर मिल सकते हैं, साथ ही अगर आप नौकरी में तैनात हैं, तो पदोन्नति या इंक्रीमेंट हो सकता है, वहीं इस दौरान कारोबार में भी विस्तार के योग बने हुए हैं। साथ ही व्यापार में नये संबंध बनने से आपको नेये ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ हो सकता है, इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा।

Tags :