पितृ पक्ष कब से हो रहा शुरू? किन तारीखों पर होगा पूर्वजों का पिंडदान

श्रावण मास के बाद पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है, जानें पित्रों को समर्पित ये पावन महीना कब से शुरू हो रहा है ।

New Delhi, Aug 03: इस वर्ष पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू होने वाले हैं । हिंदू धर्म में पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने का समय माना जाता है, इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाती है । इस दौरान गृह प्रवेश से लेकर  मुंडन, नए मकान या वाहन की खरीदारी भी वर्जित होती है । इसके साथ ही कुंडली में पितृ दोष दूर करने के लिए पितृपक्ष का समय सबसे अच्छा माना जाता है ।

Advertisement

10 से 25 सितंबर तक हैं पितृ पक्ष
पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होते हैं और आश्विन मास की अमावस्या तक रहते हैं । इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू होगा और 25 सितंबर तक रहेगा । कुंडली में पितृ दोष दूर करने के लिए पितृपक्ष का समय सबसे अच्छा माना जाता है, इन दिनों पितरों को खुश करने के लिए और उनका आर्शीवाद पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं ।

Advertisement

पिंडदान और श्राद्धकर्म
पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और श्राद्ध किया जाता है, इस समय में पिंडदान के लिए कुछ जगहें बहुत प्रसिद्ध हैं । गया में पिंडदान का महत्व बहुत माना गया है । पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोज कराने का भी विधान है । लेकिन वो लोग जिन्‍हें अपने पूर्वजों की मृत्यु तिथि के बारे में जानकारी नहीं होती, वो लोग अमावस्या के दिन श्राद्ध कर सकते हैं ।

Advertisement

किन तारीखों पर होगा श्राद्ध कर्म?
10 सितंबर 2022- पूर्णिमा श्राद्ध भाद्रपद, शुक्ल पूर्णिमा
11 सितंबर 2022- प्रतिपदा श्राद्ध, आश्विन, कृष्ण प्रतिपदा
12 सितंबर 2022- आश्विन, कृष्णा द्वितीया
13 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण तृतीया
14 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
15 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण पंचमी
16 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण षष्ठी
17 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण सप्तमी
18 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण अष्टमी
19 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण नवमी
20 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण दशमी
21 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण एकादशी
22 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण द्वादशी
23 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण त्रयोदशी
24 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी
25 सितंबर 2022 – आश्विन, कृष्ण अमावस्या