सावन में भूल से भी भगवान शिव को ना चढाएं ये चीज, लगता है श्राप

सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के अलावा भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी को तुलसी चढाई जाती है, लेकिन भगवान शिव को कभी भी तुलसी ना चढाएं।

New Delhi, Aug 04 : सावन का महीना चल रहा है, सनातन धर्म में ये महीना बेहद खास माना जाता है, ऐसे पावन महीने में आपको कुछ गलतियों से बचना बेहद जरुरी है, हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष स्थान दिया गया है, तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय माना गया है, तुलसी का पौधा घर में होना शुभ माना जाता है, तुलसी को लेकर भी ऐसे कई नियम हैं, जो आपको जरुर पता होना चाहिये।

Advertisement

कब तक रखी जानी चाहिये तुलसी
अगर आपने तुलसी को अपने पूजा घर में रखा है, तो उसे 10 से 12 दिनों में बदल देना चाहिये, Tulsi (1) अगर तुलसी के पत्ते पहले ही सूख गये हैं, तो उसे बदल देने चाहिये, हालांकि धर्म ग्रंथों के मुताबिक तुलसी का पौधा पवित्र माना गया है, ये जितना पुराना हो, उतना ही पवित्र रहता है।

Advertisement

तुलसी के कितने पत्ते रखें
आप पूजा घर में तुलसी के पत्ते रखते हैं, तो कई बार आपको लोग बोलेंगे कि 2 पत्ते रखो, या 7 पत्ते रखो, धार्मिक मान्यता के मुताबिक 2 पत्ते रखे जाने चाहिये, हालांकि कुछ अनुयायी 7 तुलसी के पत्ते रखने के लिये बोलते हैं। हिंदू धर्म में 2 तरह की तुलसी का उपयोग किया जाता है, रामा तुलसी और श्यामा तुलसी, दोनों का अपना महत्व होता है, रामा तुलसी हरे रंग की होती है, इसे भाग्य तुलसी के नाम से भी जाना जाता है, इसके अलावा श्यामा तुलसी भगवान कृष्ण को प्रिय होती है, ये काले और बैंगनी रंग की होती है।

Advertisement

हर भगवान को नहीं चढाई जाती तुलसी
सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के अलावा भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी को तुलसी चढाई जाती है, shiv parvati (1) लेकिन भगवान शिव को कभी भी तुलसी ना चढाएं, ना ही गणेश जी को तुलसी चढाई जाती है, शिवजी को तुलसी इसलिये नहीं चढाई जाती, क्योंकि शिवजी को श्राप दिया गया है। इसलिये ऐसा भूलकर भी ना करें।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :