कॉमनवेल्थ गेम्स में बड़ा बवाल, हॉकी मैच में होने लगा कुश्ती, देखिये वीडियो

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी थी, इसके लिये इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ गोल करने के लिये लगातार आक्रामक खेल दिखा रहे थे।

New Delhi, Aug 05 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गुरुवार को इंग्लैंड तथा कनाडा के बीच पुरुष हॉकी मैच खेला गया, मैच भले ही हॉकी का था, लेकिन दर्शकों को इसमें कुश्ती देखने को मिला, इंग्लैंड और कनाडा के खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गये, इस कारनामे को देख दर्शन हैरान रह गये, खिलाडियों के बीच बात इतनी बढ गई कि बाद में रेफरी को आकर बीच-बचाव करना पड़ा।

Advertisement

भिड़े कनाडा-इंग्लैंड के खिलाड़ी
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी थी, इसके लिये इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ गोल करने के लिये लगातार आक्रामक खेल दिखा रहे थे, तभी बलराज पनेसर की हॉकी स्टिक इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ के हाथ पर जा लगी, जिससे ग्रिफिथ गुस्सा हो गये, उन्होने पनेसर को धक्का दे दिया, पनेसर ने इसके बाद विरोधी खिलाड़ी का गर्दन पकड़ लिया, फिर दोनों ने एक-दूसरे की टीशर्ट पकड़ी और खीचने लगे, ऐसा लगा कि खेल का मैदान जंग का मैदान बन गया है।

Advertisement

रेफरी ने किया बीच-बचाव
बलराज पनेसर तथा ग्रिफिथ के बीच इतनी भयानक लड़ाई हुई, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गये, बाद में रेफरी को आकर बीच-बचाव करना पड़ा, इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आये और दोनों को एक-दूसरे से अलग किया, फिर रेफरी ने कनाडा के बलराज पनेसर को रेड कार्ड दिखाया, मैच से बाहर भेज दिया, वहीं इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ को येलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई।

Advertisement

इंग्लैंड ने बड़े अंतर से जीता मैच
कनाडा के एक खिलाड़ी कम होने का नुकसान झेलना पड़ा, जिसका खामियाजा उन्हें मैच हारकर चुकाना पड़ा, इंग्लैंड ने ये मुकाबला 11-2 से जीता, लेकिन फिर भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी, सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये अंग्रेजों को 15 गोल के अंतर से जीत हासिल करनी थी, वहीं भारतीय टीम शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, टीम इंडिया ने आजतक कॉमनवेल्थ के इतिहास में गोल्ड मेडल नहीं जीता है, लेकिन इस बार मनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम के पास इतिहास रचने का मौका है।