रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन विराट कोहली से रह गये पीछे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम हैं, विराट ने 350 पारियों में ये कारनामा किया था।

New Delhi, Aug 07 : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में 33 रनों की धुंआधार पारी खेली, 16 गेंदों पर हिटमैन ने 2 चौके और 3 छक्के लगाये, इसके साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 हजार रन पूरे कर लिये, रोहित ने सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में पूर्व कप्तान धोनी को पछाड़ा है, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार रन के लिये 483 पारियां खेली थी, वहीं रोहित ने ये कारनामा 427 पारियों में पूरा कर उनको पछाड़ दिया है।

Advertisement

सबसे तेज 16 हजार रन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम हैं, Rohit Sharma (2) विराट ने 350 पारियों में ये कारनामा किया था, उनके बाद मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, द वॉल राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग और सौरव गांगुली हैं।

Advertisement

350 पारी- विराट कोहली
376 पारी- सचिन तेंदुलकर
387 पारी- राहुल द्रविड़
402 पारी- वीरेन्द्र सहवाग rohit sharma2
424 पारी – सौरव गांगुली
427 पारी- रोहित शर्मा
483 पारी- महेन्द्र सिंह धोनी

Advertisement

मैच की बात
बात अगर मैच की करें, तो टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी बल्लेबाजों के योगदान से 5 विकेटे के नुकसान पर 20 ओवरों में 191 रन बनाये, team india14 इस स्कोर के सामने मेजबान टीम पूरी तरह से बिखर गई, 19.1 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई, टीम इंडिया की ओर से आवेश खान, अक्षर पटेल तथा रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिये, जबकि अर्शदीप सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।