टीम इंडिया के बल्लेबाज की पत्नी ने कॉमनवेल्थ में रचा इतिहास, किया देश का नाम ऊंचा

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2015 में दीपिका पल्लीकल से शादी की थी, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से तथा ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की।

New Delhi, Aug 08 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है, स्क्वाश में भारत के खिलाड़ी सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल ने कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड डबल्स में ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया है, मुकाबले में उन्होने ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को तूफानी अंदाज में हराया, अब दीपिका के मेडल जीतते ही दिनेश कार्तिक ने रिएक्शन दिया है।

Advertisement

स्क्वाश में मेडल
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रांज मेडल जीता है, कांस्य पदक के लिये खेले गये मैच में उन्होने ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरुन को 2-0 से हराया, दीपिका और सौरव के पास काफी अनुभव है, इसका फायदा उन्हें मैच में मिला, ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को उन्होने 11-8 तथा 11-4 से शिकस्त दी, दीपिका और सौरव ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताये हैं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में दोनों ने सिल्वर मेडल अपने नाम किये हैं।

Advertisement

दिनेश कार्तिक का रिएक्शन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2015 में दीपिका पल्लीकल से शादी की थी, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से तथा ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की, dinesh deepika अब पत्नी दीपिका के मेडल जीतते ही कार्तिक ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है, उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, आपका प्रयास और मेहनत रंग लाई, आप दोनों लोगों पर बहुत खुशी और गर्व है।

Advertisement

राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिये ब्रांज मेडल जीतने पर सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल को बधाई दी, राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल को बधाई, आपको पोडियम फिनिश भारत में स्क्वॉश प्रेमियों के लिये एक प्रेरणा है, इस तरह की जीत हमारे देश में खेलों की लोकप्रियता को बढावा देती है।

Advertisement