क्यों पलटी मार गये नीतीश कुमार?, पार्टी होने वाली थी दो फाड़, परदे के पीछे की पूरी कहानी

खेला हो गया बिहार में, आरसीपी सिंह जदयू के 20 विधायक लेके अलग होने वाले थे, बीजेपी ने ये गेम फिक्स्ड कर रखा था, महाराष्ट्र दोहराने की पूरी कोशिश की जा रही थी।

New Delhi, Aug 10 : बिहार में एक बार फिर सियासी भूचाल आया है, सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर राजद के साथ गठबंधन का ऐलान किया है, इसके साथ ही तरह-तरह की बातें की जा रही है, नीतीश को कोई पलटू चाचा तो कोई मास्टर स्ट्रोक कह रहा है, हालांकि इन सब के बीच बड़ी खबर ये है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई, कि नीतीश बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ चले गये, आइये अंदरखाने की खबर आपको बताते हैं।

Advertisement

जदयू होने वाली थी दो फाड़
रामानंद राय नाम के राजनीतिक विश्लेषक ने फेसबुक पर लिखा है, खेला हो गया बिहार में, आरसीपी सिंह जदयू के 20 विधायक लेके अलग होने वाले थे, बीजेपी ने ये गेम फिक्स्ड कर रखा था, महाराष्ट्र दोहराने की पूरी कोशिश की जा रही थी, आरसीपी सिंह बिहार में बीजेपी के लिये शिंदे के रोल में थे।

Advertisement

मोदी ने मंत्री बनाया
उन्होने ये भी बताया है कि नीतीश ने 2019 में मोदी सरकार में शामिल होने से मना किया था, हालांकि बाद में आरसीपी सिंह शामिल हो गये, तब बाहर कोई खबर नहीं आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सुशासन बाबू इसके लिये राजी नहीं थे, Nitish RCP आरसीपी सिंह को जदयू के अंदर नया नेता खड़ा करके विधायकों को उनके पाले में बीजेपी करना चाहती थी, कम अनुभव की वजह से उद्धव ठाकरे मात खा गये, लेकिन नीतीश को राजनीति के बड़े खिलाड़ी हैं, उन्होने पार्टी टूटने की आशंका देखते ही सबसे पहले आरसीपी को ठिकाने लगाया, फिर अब बीजेपी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया।

Advertisement

जदयू को तोड़ने का खेल
आपको बता दें कि पिछले दिनों दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पार्टी भी दो फाड़ हो गई, चिराग पासवान अकेले बच गये, बाकी 5 सांसद उनके चाचा पशुपति पारस के साथ चले गये, RCP Singh कहा जाता है कि चिराग की पार्टी को तोड़ने में नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह का हाथ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन चिराग पिछले 2 साल से लगातार सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।