22 साल की उम्र में तबाह हुआ इस भारतीय क्रिकेटर का करियर, कभी कहा जाता था अगला हिटमैन

इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बॉब्बे तथा एशिया कप के लिये टीम इंडिया का चयन किया गया, लेकिन इसमें एक युवा बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

New Delhi, Aug 10 : टीम इंडिया टी-20 विश्वकप की तैयारियों में जुटी हुई है, इसलिये टीम लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों का आजमा रही है, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से भिड़ने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बॉब्बे के खिलाफ खेलने वाली है, इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, हर दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, ताकि विश्वकप की तैयारियों को पुख्ता किया जा सके, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो घातक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उसे किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।

Advertisement

इस बल्लेबाज को मौका नहीं
इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बॉब्बे तथा एशिया कप के लिये टीम इंडिया का चयन किया गया, लेकिन इसमें एक युवा बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं, prithvi shaw पृथ्वी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी के लिये तरस रहे हैं, उन्होने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें चयनकर्ता भाव नहीं दे रहे हैं, जहां हर दौरे पर युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, वहीं पृथ्वी की अनदेखी हो रही है।

Advertisement

युवा बल्लेबाज
पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं, उनके जैसा घातक बल्लेबाज की कमी है, आने वाले दिनों में वो टीम के लिये एक शानदार बल्लेबाज हो सकते हैं, पृथ्वी शॉ के बल्ले ने घरेलू क्रिकेट तथा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, पृथ्वी को अगला रोहित शर्मा कहा जा रहा था, लेकिन अब चयनकर्ता उन्हें ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं।

Advertisement

खेलते हैं तीनों प्रारुप
पृथ्वी शॉ पिछले कई महीने से टीम इंडिया के तीनों प्रारुप से बाहर हैं, उन्होने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाये हैं, वहीं उन्होने 6 वनडे मैचों में 189 रन, इसके अलावा 63 आईपीएल मैचों में 1588 अपने नाम किये हैं, टेस्ट में पृथ्वी ने 1 शतक भी लगाया है, जो उन्होने डेब्यू मैच में ही ठोका था।
एशिया कप के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।