यूपी- लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी और RSS ने बनाया खास प्लान, जानिये रणनीति

लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी हाईकमान ये जानता है कि केशव यूपी में बीजेपी ओबीसी बिरादरी में पैठ रखते हैं, संगठन के भीतर भी ओबीसी तबका, विपक्ष में ओबीसी की मूल सियासत से जन्मी सपा के मुखिया भी केशव को ही चुनौती मानते हैं।

New Delhi, Aug 11 : स्वतंत्र देव सिंह का विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफा देना तथा उनकी जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिम्मेदारी देना, इसके बाद यूपी बीजेपी संगठन के चाणक्य कहे जाने वाले सुनील बंसल को राष्ट्रीय स्तर की सियासत में ले जाना बीजेपी तथा संघ की सधी हुई रणनीति है, यूपी ओबीसी वोटरों में केशव प्रसाद मौर्य बड़ा चेहरा हैं, जिस तरह से अखिलेश यादव विधानसभा से लगातार आये दिन केशव को लेकर हमलावर रहते हैं, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व समझ चुके हैं, कि केशव यूपी में मुख्य विपक्ष का चेहरा अखिलेश को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिये रणनीति
लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी हाईकमान ये जानता है कि केशव यूपी में बीजेपी ओबीसी बिरादरी में पैठ रखते हैं, संगठन के भीतर भी ओबीसी तबका, विपक्ष में ओबीसी की मूल सियासत से जन्मी सपा के मुखिया भी केशव को ही चुनौती मानते हैं, खुद अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेकर बीजेपी संगठन तथा सरकार पर हमला बोला, ऐसे में मौर्य के बहाने बीजेपी तथा आरएसएस ने ओबीसी बिरादरी को मजबूती से अपने पाले में करने का संदेश दिया, धर्मपाल को यूपी लाने का ये आरएसएस प्लान है, सुनील बंसल को यूपी से दिल्ली की राजनीति में भेज ओबीसी चेहरा खासकर सैनी बिरादरी से आने वाली एबीवीपी तथा आरएसएस की पृष्ठभूमि के धर्मपाल सिंह को यूपी का महामंत्री संगठन बनाया गया है।

Advertisement

ओबीसी वोट पर नजर
बीजेपी यूपी के बड़े वोट बैंक ओबीसी को अपने पाले में खींचने की कोशिश करेगी, यूपी में सैनी बिरादरी का बड़ा वोटबैंक है, वहीं पश्चिमी यूपी के बिजनौर के रहने वाली धर्मपाल की यूपी में जमीनी स्तर पर अच्छा पकड़ है, bjp flag क्योंकि धर्मपाल ने एबीवीपी में पश्चिम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री से लेकर यूपी में काफी काम किया है, वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी यूपी में बहुत जल्द ब्राह्मण तथा दलित में किसी एक चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकता है, नये महामंत्री संगठन धर्मपाल एबीवीपी में सुनील बंसल के साथ काम कर चुके हैं।

Advertisement

सुनील बंसल को लेकर रणनीति
यूपी में बीजेपी को शहरी से गांव तथा गली की पार्टी बनाने तथा कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज तैयार करने वाले सुनील बंसल बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर पहुंचते ही उस टीम के सदस्य हो गये हैं, BJP जो टीम राज्यों और देश में पार्टी की जीत की रणनीति बनाने के लिये मशहूर है, उस टीम में अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया, विनोद तावड़े भी राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर हैं।

फ्यूचर प्लानिंग
बीजेपी संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री की टीम में सुनील बंसल की एंट्री फ्यूचर प्लानिंग का हिस्सा है, तेलंगाना बीजेपी तथा आरएसएस के एजेंडे में है, यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति पिछले दिनों तेलंगाना में आयोजित की गई थी, BJP Flag तेलंगाना ऐसा राज्य है, जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, बीजेपी ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति तथा के चंद्रशेखर राव को घेरने की तैयारी कर रखी है, ऐसे में मजबूत प्लानिंग की जा रही है।