इन दो खिलाड़ियों के साथ ‘अन्याय’, इस साल बनाये सबसे ज्यादा रन, फिर एशिया कप से बाहर

इस साल श्रेयस अय्यर टी-20 प्रारुप में टीम इंडिया के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, 14 मैचों में उन्होने 44.90 के औसत से 449 रन बनाये हैं।

New Delhi, Aug 11 : एशिया कप इसी महीने खेला जाना है, बीसीसीआई ने इसके लिये 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है, इस स्क्वाड में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है, इमनमें दो बड़े नाम वो हैं, जिन्होने टी-20 क्रिकेट में इस साल भारतीय टीम के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की, 2022 में श्रेयस अय्यर का टी-20 में औसत 44.90 का रहा है, वहीं ईशाना किशन ने 430 रन बनाये हैं, हालांकि इसके बावजूद दोनों को टीम में जगह नहीं दी गई है।

Advertisement

कैसा रहा ईशान, अय्यर का प्रदर्शन
इस साल श्रेयस अय्यर टी-20 प्रारुप में टीम इंडिया के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, 14 मैचों में उन्होने 44.90 के औसत से 449 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.99 का रहा, वहीं बात अगर ईशान किशन की करें, तो वो इस प्रारुप में इस साल रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं, ईशान ने 14 मैचों में 30.71 के औसत से 430 रन बनाये हैं।

Advertisement

इस साल टी-20 में भारत के लिये सबसे ज्यादा रन
श्रेयस अय्यर – 449 रन
ईशान किशन- 430 रन
सूर्यकुमार यादव – 428 रन
रोहित शर्मा- 290 रन
हार्दिक पंड्या – 281 रन

Advertisement

टी-20 करियर पर ब्रेक
एशिया कप के लिये टीम में जगह ना मिल पाने के बाद श्रेयस और ईशान दोनों के टी-20 करियर पर ब्रेक लग गया है, माना जा रहा है कि एशिया कप का स्क्वाड से ही आगामी टी-20 विश्वकप के लिये भी टीम का तस्वीर साफ हो जाएगी, अब भारतीय टीम चाहेगी, कि इन 15 खिलाडियों के साथ ही टीम विश्वकप से पहले अपने सभी टी-20 मुकाबले खेले, बता दें कि श्रेयस को एशिया कप 2022 में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है, वहीं हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं।