इंडिया टुडे का सर्वे, आज लोकसभा चुनाव हुए तो शिंदे-बीजेपी को नुकसान, जानिये कितनी सीटें?

इंडिया टुडे तथा सी वोटर्स द्वारा हाल ही में कराये गये एक सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के लोगों को बीजेपी तथा शिंदे गुट द्वारा बनाई गई सरकार पसंद नहीं आ रही।

New Delhi, Aug 12 : महाराष्ट्र के सत्ताधारी पार्टी शिवसेना में दो फाड़ होने के बाद सत्ता परिवर्तन हो गया है, बागी विधायकों की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे सीएम बने, तो देवेन्द्र फडण्वीस को डिप्टी सीएम बनाया गया, सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी का इरादा उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को खत्म करके शिंदे गुट की मदद से 2024 में प्रदेश में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव अकेले दम पर जीतने का है, हालांकि एक ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी तथा शिंदे गुट को झटका लग सकता है।

Advertisement

बड़ा झटका
इंडिया टुडे तथा सी वोटर्स ने एक सर्वे जारी किया है, जिसके मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए, Fadanvis shinde तो बीजेपी तथा शिंदे गुट को बड़ा झटका लग सकता है, महाविकास अघाड़ी अगर एक साथ चुनाव लड़ती है, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को बड़ा फायदा होगा।

Advertisement

चौंकाने वाले नतीजे
इंडिया टुडे तथा सी वोटर्स द्वारा हाल ही में कराये गये एक सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के लोगों को बीजेपी तथा शिंदे गुट द्वारा बनाई गई सरकार पसंद नहीं आ रही, eknath shinde (1) सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से यूपीए को 30 सीटें जाती दिख रही है, वहीं बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें मिल सकती है, ये बीजेपी के लिये बड़ा झटका हो सकता है, आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था, उन्होने प्रदेश की 48 में से 42 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Advertisement

घट जाएगी सीटें
महाराष्ट्र में हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद शिंदे ग्रुप के विधायक तथा सांसद बीजेपी के साथ चले गये हैं, उद्धव के नेतृत्व में सिर्फ 6 सांसद बचे हैं, इस हिसाब से शिंदे ग्रुप और बीजेपी की सांसदों की मौजूदा संख्या 36 है, हालांकि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो ये संख्या घटकर 18 पर आ जाएगी, बीजेपी की सीटों में सीधे तौर पर 50 फीसदी की कमी आएगी, इसे बीजेपी के लिये बड़ा झटका कहा जा रहा है। इस बात की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में स्थिति काफी हद तक बदल सकती है, अगर सुप्रीम कोर्ट शिंदे ग्रुप के विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराता है, तो शिवसेना उद्धव ठाकरे के साथ से निकल सकती है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के समीकरण बदल सकते हैं।