KBC 14 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे है इतनी तगड़ी फीस, सुनकर हो जाएंगे हैरान

जब साल 2000 में केबीसी का पहला सीजन आया था, तो अमिताभ हर एपिसोड के लिये 25 लाख रुपये चार्ज करते थे, इसी फीस में उन्होने दूसरा सीजन भी होस्ट किया, फिर तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया।

New Delhi, Aug 17 : कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरु हो गया है, हमेशा की तरह इस बार भी महानायक अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं, केबीसी ऐसा रिएलिटी टीवी शो है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक देखते हैं, इसके साथ ही इस शो की अच्छी खासी टीआरपी है, परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर इस शो को देखना पसंद करते हैं।

Advertisement

7.5 करोड़ का ईनाम
केबीसी में पहले सभी सवालों के सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलता था, जो अब बढकर 7.5 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर कंटेस्टेंट सभी सवालों के सही जवाब देगा, तो 7.5 करोड़ जीतेगा, लेकिन अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लिये तगड़ी फीस लेते हैं।

Advertisement

कितनी फीस
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब साल 2000 में केबीसी का पहला सीजन आया था, तो अमिताभ हर एपिसोड के लिये 25 लाख रुपये चार्ज करते थे, इसी फीस में उन्होने दूसरा सीजन भी होस्ट किया, फिर तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया, इसके बाद सीजन-4 में अमिताभ की वापसी हुई, केबीसी-5 में अमिताभ की फीस बढकर 1 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड हो गई थी, सीजन-6 में 1.5 करोड़, सीजन-7 में 2 करोड़ रुपये चार्ज करने लगे, सीजन 8 में 2.50 करोड़ और सीजन 9 में 2.60 करोड़ रुपये, सीजन 11 से लेकर 13 तक अमिताभ हर एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे।

Advertisement

सीजन-14 के लिये फीस
इस साल केबीसी-14 में अमिताभ बच्चन को एक एपिसोड के लिये करीब 4 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं, अगर वो 20 एपिसोड करते हैं, तो इस सीजन 80 करोड़ रुपये कमा लेंगे, हालांकि इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, ये इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर है।