
CBI का एक्शन, मनीष सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ लुकआउट नोटिस, विदेश जाने पर रोक

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में शनिवार को पूछताछ शुरु की, तीन आरोपियों के बयान दर्ज किये।
New Delhi, Aug 21 : शराब घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, सिसोदिया समेत इन सभी 14 लोगों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि शराब घोटाले में छापेमारी के बाद सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, दिल्ली के डिप्टी सीएम के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई है, बताया जा रहा है, कि मनीष के साथ ही 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, इससे पहले मनीष के करीबियों से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है, साथ ही जांच एजेंसी ने करीब 15 घंटे तक उनके घर की तलाशी भी ली थी।
मनीष सिसोदिया पर करप्शन के आरोप
आपको बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में शनिवार को पूछताछ शुरु की, तीन आरोपियों के बयान दर्ज किये, सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 31 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है, सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के नाम हैं।
जांच शुरु होते ही नई आबकारी नीति वापस ली
आपको बता दें कि सीबीआई ने ये कार्रवाई पिछले साल नवंबर में आबकारी नीति बनाने तथा लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों के सिलसिले में एफआईआर दर्ज करने के बाद की, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की ओर से मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई, जिसके बाद नई आबकारी नीति पिछले महीने जुलाई में वापस ले ली गई थी।
सिसोदिया ने किया था ये दावा
मालूम हो कि शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मनीष सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था, इसके अलावा उन्होने दावा किया था, कि 2-3 दिन में उनको गिरफ्तार किया जा सकता है, हालांकि अब सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।